Politics: प्रदूषण को लेकर अलका लांबा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- सीएम को नहीं पता AQI

Alka Lamba targeted Rekha Gupta.
X
अलका लांबा ने सीएम रेखा गुप्ता पर साधा निशाना
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा द्वारा AQI पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने तंज कसा है। साथ ही दिल्ली में बिगड़ते हुए हालातों को लेकर चिंता भी जाहिर की।

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर निशाना साधा। कहा कि सीएम रेखा गुप्ता को AQI और IQ के बीच का अंतर नहीं पता है। वह प्रदूषण को इंची टेप से नापने जाती हैं। जिसे इसके बारे में जानकारी ही न हो, वह प्रदूषण का आखिर क्या ही हल निकालेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आखिर ऐसे लोगों से उम्मीद ही क्या की जा सकती है।

भाजपा नहीं करा पाई कृत्रिम बारिश

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति दम पर दम और भी खराब होती जा रही है। यहां पर आप जितनी भी सांस ले रहे हो हर सांस के साथ जहरीला धुआं आपके अंदर जा रहा है। जो आपके स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक है। इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। दिल्ली से सटे यूपी के शहर नोएडा में AQI 450 से ऊपर चला गया है। ताजा अपडेट के अनुसार-

  • आनंद विहार: आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 490 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।
  • आईटीओ: आईटीओ पर AQI 478 मापा गया है।
  • लोधी रोड: लोधी रोड इलाके में भी हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' बनी हुई है, जहां AQI स्तर 401 पर पहुँच गया है।
  • आईजीआई एयरपोर्ट: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) के पास AQI 401 है। यहाँ की भी हवा सांस लेने योग्य नहीं है।
  • रोहिणी: रोहिणी में वायु प्रदूषण सबसे ज्यादा AQI 499 है, जो स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा है।
  • नोएडा: नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 के पार मापा गया है।
  • ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा का AQI 403 दर्ज किया गया है, जो स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है।
  • फरीदाबाद: फरीदाबाद में AQI 183 है, जो अन्य क्षेत्रों की तुलना में थोड़ा बेहतर है।
  • गुरुग्राम: गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 399 है।
  • गाजियाबाद: गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर 478 पर है, जो इसे अत्यधिक प्रदूषित क्षेत्रों की सूची में शामिल करता है।

कचरा फैलाने पर 5 हजार का जुर्माना

NGT द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार दिल्ली सरकार ने मैदान स्तर के अधिकारियों को यह अधिकार दे दिया है कि वे ऐसे किसी भी व्यक्ति पर 5000 हजार का जुर्माना लगा सकते है, जो खुले में कचरा फैलाते और किसी अपशिष्ट पदार्थ को जलाते हुआ पाया जाए। इसके अलावा सीएम रेखा ने दिल्ली के रेस्टोरेंट और होटलों के मालिकों को अपनी छत पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम लगाने को कहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story