CM Rekha Gupta: मासूम सा नहीं था... सीएम रेखा गुप्ता ने हमले के दिन की सुनाई कहानी

CM Rekha Gupta Attack Case
X
सीएम रेखा गुप्ता ने हमले के दिन की कहानी बयां की। 
सीएम रेखा गुप्ता पर हमले को करीब दस दिन हो गए हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने अब पहली बार हमले की कहानी बयां की है। पढ़िये रिपोर्ट...

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले को करीब दस दिन हो गए हैं। हमला करने वाला आरोपी जेल में है, वहीं उसके साथियों पर भी कार्रवाई हो रही है। सीएम रेखा गुप्ता ने अब पहली बार अपने ऊपर हुए हमले की कहानी बयां की है। उन्होंने कहा कि वो मासूम सा बिल्कुल नहीं था, अच्छा हट्टा कट्टा था। सोचा नहीं था कि वो बात सुनने के बाद भी हमला कर देगा।

न्यूज 18 से बातचीत में सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि उस दिन जनसुनवाई चल रही थी। दूर दराज से लोग मिलने आते हैं। उस दिन सुरक्षा भी कड़ी नहीं होती। सीएम ने बताया कि अन्य दिनों की तरह वो भी साधारण व्यक्ति बनकर आया।

जब मैं उसके पास पहुंची तो उसने कहा कि मैं गुजरात से हूं। जेल में हैं, छोड़ दो। सुप्रीम कोर्ट से कहो। उसकी यह बातें समझ में नहीं आई। मैंने उसे कहा कि ठीक है आपकी समस्या सुनते हैं। यह कहकर मैं आगे निकली, तभी उसने मुझ पर हमला कर दिया। सीएम ने बताया कि मैंने सपने में नहीं सोचा था कि ऐसा हमला होगा। दिखने में वो साधारण दिखा, लेकिन मासूम नहीं दिखा। वो हष्ट पुष्ट था। सीएम ने कहा कि पहली ही नजर में वो सिरफिरा लगा, लेकिन अंदेशा नहीं था कि वो हमला करेगा।

पहलगाम हमले की याद आई

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि जब हमला हुआ, तो कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गईं। मुझे पहलगाम हमले की याद आ गई, जो पिकनिक पर गईं महिलाओं को अपना सुहाग खोना पड़ा। उन्होंने कहा कि मुझ पर जो हमला हुआ है, उसने मुझे मजबूत कर दिया है। मैं हमले के चलते न तो डरने वाली हूं और न ही रुकने वाली। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह निर्भिक होकर आम लोगों से मिलती रहूंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story