DTC Bus Service: दिल्ली से बड़ौत के लिए AC बस सेवा शुरू, क्या होगी रूट-टाइमिंग?

सीएम रेखा गुप्ता ने इंटरस्टेट बस सर्विस का शुभारंभ किया।
Delhi Interstate Bus Service: दिल्ली से दूसरे राज्यों के लिए डीटीसी इंटर स्टेट बस सर्विस फिर से शुरू हो गई है। सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली से उत्तर प्रदेश के बड़ौत के लिए एसी बस सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि अगले महीने इस तरह की और भी बसें शुरू की जाएंगी। सीएम ने विभाग के अधिकारियों और परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह से कहा कि हर महीने एक नए राज्य के लिए बस की शुरुआत की जानी चाहिए।
डीटीसी इंटरस्टेट बस सेवा शुभारंभ करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने दिल्ली की सरकारी अधिकारियों की तुलना हनुमान से की। उन्होंने कहा, 'हमारे सरकारी अधिकारी हनुमान की तरह हैं। आप उनकी पूंछ में आग लगा दीजिए और वे सचमुच कड़ी मेहनत करेंगे। सीएम ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार सत्ता में आई है, अधिकारियों को काम करने का आदर्श माहौल मिल रहा है।
दिल्ली-बड़ौत बस की टाइमिंग-रूट
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत दिल्ली और बड़ौत के बीच डीटीसी बस सर्विस शुरू की गई है। यह बस रोजाना दिल्ली से बड़ौत तक चलेगी, जिससे यूपी जाने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा होगा। डीटीसी की यह बस दिल्ली के महाराणा प्रताप आईएसबीटी से बड़ौत के लिए रवाना होगी। जानकारी के मुताबिक, इसका न्यूनतम किराया 32 रुपये और अधिकतम 125 रुपये तय किया गया है। ये बसें सुबह और शाम दोनों ही समय पर उपलब्ध रहेंगी।
वहीं, रूट की बात करें, नई बस सेवा दिल्ली के महाराणा प्रताप आईएसबीटी से शुरू होगी, जो कि खजूरी खास, भजनपुरा, लोनी बस स्टैंड, यूपी बॉर्डर, लोनी, मंडोला, खेकरा, काठा, बागपत, गौरीपुर, सरूरपुर और ट्योढ़ी होते हुए यूपी के बड़ौत तक पहुंचेगी। इसी रूट से बस वापस भी आएगी। डीटीसी के मुताबिक, ये बसें हर दिन सुबह 4:50, 5:20 और 5:50 बजे दिल्ली से बड़ौत के लिए जाएंगी। वहीं, बड़ौत से दिल्ली के लिए सुबह 7:00 बजे, 7:30 और 8:00 बजे रवाना होंगी।
चलो ऐप की भी शुरुआत
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिल्ली की सीएम ने आधुनिक पीओएस मशीनों और 'चलो' ऐप का भी लोकार्पण किया गया। उन्होंने बताया कि यह ऐप एक महिला द्वारा स्थापित एक स्टार्टअप है। इसे डीटीसी की बस सेवाओं को इसके साथ जोड़ा गया है। यह ऐप दिल्ली को डिजिटल बनाने की दिशा में मदद करेगा।
VIDEO | Delhi CM Rekha Gupta attends Automated Fare Collection System (AFCS), Chalo app, and inter-state bus service launch to Baraut, UP. She said, "The Delhi government is trying to revive DTC, which are already bankrupt. We are working to improve inter-state bus services, as… pic.twitter.com/vqvr3m7Dor
— Press Trust of India (@PTI_News) September 23, 2025
'डीटीसी दिवालिया हो चुकी'
इंटरस्टेट बस सर्विस का शुभारंभ करने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि डीटीसी पहले से दिवालिया हो चुकी है, जिसे दिल्ली सरकार फिर से जीवित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इंटरस्टेट बस सर्विस को बेहतर बनाने का काम कर रही है, क्योंकि बहुत से लोग दिल्ली से दूसरे राज्यों के लिए सफर करते हैं।
