CM Rekha Gupta: दिवाली और छठ को लेकर तैयारियां तेज, सीएम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लिया जायजा

CM Rekha Gupta Inspected NDLS Railway Station
X

सीएम रेखा गुप्ता ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का लिया जायजा।

CM Rekha Gupta: दिल्ली और छठ के दौरान अपने घरों की तरफ रुख करने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सीएम रेखा गुप्ता ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का जायजा लिया।

CM Rekha Gupta: छठ और दिवाली को लेकर दिल्ली में तैयारियां तेज हो गई हैं। 14 अक्टूबर, मंगलवार को सीएम रेखा गुप्ता नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने वहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सीएम के साथ सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे।

इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि त्योहार के दौरान लाखों लोग अपने घर जाते हैं। ऐसे में यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए दिल्ली सरकार ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा सुविधा केंद्र बनाया गया है। यहां पर यात्रियों के लिए अलग से टिकट काउंटर बनाया गया है। साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था और स्वच्छ शौचालयों की भी सुविधा दी गई है।

सीएम ने कहा कि सरकार का मकसद है कि त्योहारों के समय यात्रा करने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम में दिल्ली से लाखों लोग बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों में बने अपने घर जाते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन और दिल्ली सरकार मिलकर स्टेशन पर सभी जरूरी सुविधाओं को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्लेटफॉर्म्स पर सुरक्षा, सफाई और ट्रेनों की आवाजाही का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

सीएम ने बताया कि दिल्ली सरकार इस बार छठ पर्व को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी कर रही है। शहर के विभिन्न हिस्सों में बनाए जा रहे छठ घाटों पर सफाई की जा रही है। साथ ही लाइटिंग और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व सिर्फ पूर्वांचल का त्योहार नहीं बल्कि दिल्ली की सांस्कृतिक पहचान का भी हिस्सा बन चुका है। इसलिए दिल्ली सरकार चाहती है कि छठ मनाने वाले सभी श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित माहौल मिल सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story