दिल्ली को मिली हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन: सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- अब बिजली सप्लाई रोकने की जरूरत नहीं होगी; जानें खूबियां

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 'फायर पोर्टल' लॉन्च किया।
देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को भी पेयजल किल्लत और बिजली बाधित रहने की वजह से खासी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। ऐसे में दिल्ली की भाजपा सरकार इन दोनों समस्याओं का हल निकालने के लिए निरंतर कदम उठा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन की व्यवस्था की है। सीएम रेखा गुप्ता ने आज इस हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन का उद्घाटन कर इसकी खूबियों के बारे में बताया।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि भारत में पहली बार हॉटलाइन मेंटनेंस वैन का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह वैन बिजली आपूर्ति चालू रहने पर भी मेंटेनेंस का काम कर सकेगी। मतलब यह है कि बिजली आपूर्ति रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस मशीन की सहायता से किसी भी क्षतिग्रस्त लाइन का रखरखाव कार्य करने के दौरान बिजली काटने की आवश्यकता नहीं होगी।
सीएम गुप्ता ने इस मशीन को दिल्ली लाने के लिए ऊर्जा मंत्री आशीष सूद और ऊर्जा मंत्रालय को बधाई दी। कहा कि हमारी योजना है कि भविष्य में ऐसी मशीनों की संख्या को बढ़ाया जाए ताकि बिजली की लाइनों के रखरखाव कार्य के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित करने की जरूरत न पड़े।
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, "For the first time in India, a hotline maintenance van has been inaugurated. This van will be able to carry out maintenance work even when the power supply is on. There will be no need to stop the supply of any kind of power supply. With an… pic.twitter.com/7SgMfdRh1n
— ANI (@ANI) September 13, 2025
आज इन इलाकों में बिजली कट
दिल्ली में रोजाना बिजली सप्लाई से जुड़े मेंटेनेंस कार्य चलते रहते हैं। ऐसे में बिजली सप्लाई बाधित करनी पड़ती है। आज भी कई इलाकों में रखरखाव कार्य के चलते बिजली कट रहेगी।
बीएसईएस पॉवर प्राइवेट लिमिटेड की लिस्ट के अनुसार, दिल्ली के दरियागंज के चांदनी महल-चांदनी चौक इलाके में सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित है।
नंद नगरी के सबोली कॉलोनी-मंडोली, मंडोली बी ब्लॉक, ब्लॉक सी ए 3 हर्ष विहार, ब्लॉक सी प्रताप नगर, राधा विहार, शक्ति गार्डन, गोकुलपुर ईस्ट ब्लॉक ए समेत आसपास के कई क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से ढाई बजे तक बिजली कट रहेगी।
टावर पावर के अनुसार, बवाना और नरेला के साथ ही केशवपुरम, रोहिणी के विजय विहार में भी अलग-अलग टाइमिंग पर बिजली कट के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
