CM Rekha Gupta: सीएम रेखा ने किया ऑटोमेटिक मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन, भीड़ से मिलेगी राहत

सीएम रेखा ने मल्टीलेवल कार पार्किंग का किया उद्घाटन।
CM Rekha Gupta: दिल्ली में ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या से दिल्ली के लोग काफी परेशान हैं। पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण लोग अपने घरों के बाहर गलियों में गाड़ियां खड़ी करने को मजबूर हैं। हालांकि इस परेशानी से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। सीएम रेखा गुप्ता ने पार्किंग की समस्या को देखते हुए 27 सितंबर को ग्रेटर कैलाश (M-ब्लॉक मार्केट) में एक अत्याधुनिक ऑटोमेटिक मल्टी-लेवल शटल टाइप पार्किंग का उद्घाटन किया है।
दिल्ली नगर निगम ने कुल 63.74 करोड़ रुपयेकी लागत से ये ऑटोमेटिक पार्किंग बनाई है। इस मल्टीलेवल पार्किंग को दक्षिणी दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले बाजारों में से एक में बनाया गया है। इस बाजार में गाड़ियों की गलत पार्किंग और जाम की समस्या आम बात है। इस पार्किंग में एक साथ 399 वाहनों को पार्क किया जा सकता है।
ये पार्किंग 2245 वर्ग मीटर क्षेत्र में तैयार की गई है। इसमें एक बेसमेंट भूतल और 7 मंजिल शामिल हैं। हर मंजिल पर लगभग 57 गाड़ियां पार्क की जा सकती हैं। 5 कार लिफ्ट्स भी लगाई गई हैं। इसकी मदद से वाहन सीधे खाली स्लॉट में पहुंचाई जाती हैं। इसके अलावा परिसर में 1.5 लाख लीटर क्षमता वाला अंडरग्राउंड वाटर टैंक और आधुनिक फायर फाइटिंग सिस्टम भी बनाया गया है।
सीएम रेखा ने मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन करते हुए कहा कि दिल्ली में पार्किंग लंबे समय से एक बड़ी चुनौती है। सड़क पर गाड़ियां खड़ी की जाती हैं, जिसके कारण न केवल ट्रैफिक जाम लगता है बल्कि इसके कारण अकसर लोगों के बीच विवाद भी हो जाता है। केवल तकनीकी उपायों से ही इस समस्या का समाधान किया जा सकता है।
सीएम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि वो दिल्ली में ऐसी लगभग 100 ऑटोमेटिक पार्किंग बनाने का प्लान बना रही है, ताकि लोगों को सुरक्षित और व्यवस्थित वाहनों की पार्किंग की सुविधा मिल सके। इस परियोजना से 10 साल का संचालन और रखरखाव शामिल है। लंबे समय तक लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। ग्रेटर कैलाश जैसे व्यस्त इलाकों में इस पार्किंग से सड़कों पर गाड़ियों का दबाव कम होगा। साथ ही जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
