Atal Bihari Vajpayee: 11 एकड़ का पार्क अटल जी को किया समर्पित, सीएम रेखा गुप्ता ने युवाओं को दिया ये संदेश

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस पार्क को अटल जी को किया समर्पित।
Atal Bihari Vajpayee: दिल्ली के 11 एकड़ विशाल पुराने पार्क को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर 'अटल बिहारी वाजपेयी सद्भावना उद्यान' नाम दिया गया। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी में यह नामकरण हुआ है। जो वाजपेयी जी को स्थायी श्रद्धांजलि है। दोनों नेताओं ने पार्क में प्रवेश टिकट लेकर जनता से परिवार सहित यहां आने की अपील की। जल्द ही यहां वाजपेयी जी की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। मुख्य सचिव राजीव वर्मा समेत डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड) पर स्थित यह पार्क पुरानी दिल्ली की दीवारों के समानांतर है और डीडीए की तीन पार्कों की श्रृंखला में दूसरा है। (पहला क्रांति उद्यान जनवरी में खुला)। यहां रथ आकार का फव्वारा, पांच सफेद घोड़ों वाली सारथी मूर्ति (नेतृत्व व प्रगति का प्रतीक), पद्म विभूषण मूर्तिकार सुदर्शन साहू की चार यक्षिणी मूर्तियां, बारादरी, छायादार ईटिंग प्लाजा, नक्काशीदार फव्वारे, सुंदर लॉन, सफेद संगमरमर के रास्ते और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। निर्माणाधीन क्लॉक टॉवर और पार्किंग के पास फूड वैन भी जल्द शुरू होगी।
यह पार्क कर्तव्य पथ की भीड़ कम करने और 35 एकड़ ग्रीन बेल्ट को जोड़ने की बड़ी परियोजना का हिस्सा है। उपराज्यपाल के मार्गदर्शन में विकसित यह उद्यान पुरानी दिल्ली व दरियागंज के निवासियों को हरियाली व मनोरंजन प्रदान करेगा। राष्ट्रीय राजधानी में अपनी तरह का पहला विकास, यह वाजपेयी जी के मूल्यों व समर्पण को दर्शाता है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। डीडीए की अन्य परियोजनाएं दिल्ली की विरासत संरक्षण व हरित क्षेत्र बढ़ाने पर केंद्रित हैं।
