Arogya Mandir: सीएम रेखा ने 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का किया उद्घाटन, बोलीं- 'बेहतर इलाज सबका अधिकार'

Arogya Mandir: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 70 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का शुभारंभ किया है। उन्होंने शक्ति नगर से अलग-अलग जिलों में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम के साथ ही मॉडल टाउन के विधायक अशोक गोयल भी उपस्थित रहे। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली के लिए काफी जरूरी हैं। यहां नियमित स्वास्थ्य जांच, डॉक्टर परामर्श, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, प्रिवेंटिव हेल्थकेयर, आवश्यक दवाइयां और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग और टीकाकरण जैसी सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध हैं।
सीएम ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना, जन औषधि केंद्र , वय वंदना योजना और आयुष्मान आरोग्य मंदिर मिलकर दिल्ली में एक बेहतरीन स्वास्थ्य प्रणाली बना रहे हैं। यहां हर किसी को बेहतर इलाज मिल सकता है। साथ ही किफायती दवाएं और आधुनिक सुविधाएं हर नागरिक की पहुंच में हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में फरवरी में बीजेपी सरकार बनी। इन 10 महीनों में बीजेपी ने दिल्ली की सूरत बदलने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वे कई बार इस इलाके में आईं। यहां पर केवल टूटी हुई सड़कें देखीं।
इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इतने लंबे समय तक सरकार में रहने के बावजूद भी पिछली सरकारें बहुत कम काम कर सकीं। सालों तक शहर इसी हालत में रहा। इस दौरान उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा, 'पिछले 10-11 सालों में, क्या आपके पिछले विधायक कभी आपके बीच ऐसे आए थे? क्या उन्होंने कभी ऐसे कदम उठाए?'
सीएम ने मोहल्ला क्लीनिक' को लेकर भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने सालों तक 'मोहल्ला क्लीनिक' के आइडिया को बढ़ावा दिया। लेकिन असल में कितने लोग क्लीनिक गए और उन्हें देखा गया? उन्होंने बस बड़े हॉल और सड़कों के किनारे प्रोपेगैंडा पोस्टर लगाए। वहां पर दवा, डॉक्टर और कोई स्टाफ नहीं था। आज आरोग्य मंदिर में जाएं और खुद देखें। हर आरोग्य मंदिर आपके प्राइमरी हॉस्पिटल की तरह काम करता है।
