CM Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता ने छत्रसाल स्टेडियम में किया ध्वजारोहण, सरकार के गिनाए 11 महीने के काम

सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में फहराया तिरंगा झंडा
CM Rekha Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगे को फहराया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली को आर्थिक रूप से देश का सबसे मजबूत केंद्र बनने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि भारत और यूरोपीय संघ का व्यापारिक समझौता इसी सप्ताह होने की उम्मीद है। जो हमारे( दिल्ली के लिए) लिए लाभकारी साबित होगा। क्योंकि इससे शहर के शहर के छोटे और मध्यम उद्यम क्षेत्र के लिए यूरोपीय संघ के 45 लाख उपभोक्ताओं के तक पहुंचने के रास्ते खुल जाएंगे।
11 महीने के काम को गिनाया
सीएम ने इस दौरान अपनी सरकार के 11 महीनों में होने वाले कामों के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने शहर की शिक्षा, स्वास्थ्य, कारोबार सुगमता, अवसंरचना, सामाजिक कल्याण और ग्रामीण क्षेत्र के विकास के बारे में जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार सुरक्षित शहर परियोजना के तहत शहर में 10 हजार सीसीटीवी लगाने का काम करेगी।
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना
इसके अलावा दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना लागू होने के बाद 6.5 लाख लोगों का पंजीकरण हो चुका है। वहीं इस योजना का अब तक 30 हजार लोगों को लाभ मिल चुका है। सीएम ने आगे कहा कि सरकार ने शहर में 300 से अधिक आरोग्य स्वास्थ्य केंद्रों को स्थापित किया है। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी एक कड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अब दिल्ली का कोई भी स्कूल अपने मनमाने तरीके से फीस नहीं बढ़ा सकेगा। इस योजना से दिल्ली में रहने वाले लाखों अभिभावकों और छात्रों को सीधा फायदा होगा।
दिल्ली विचारों की राजधानी
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि उनकी सरकार स्टार्टअप नीति संबंधी पहलों के जरिए दिल्ली को विचारों की राजधानी बनाने के लिए काम कर रही है। सीएम ने आगे कहा कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच एक हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन होगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि शहर को आने वाले समय में विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी का सामना न करना पड़े।
