Delhi Ramleela: CM रेखा गुप्ता ने रामलीला-दुर्गा पूजा के लिए बनाई कमेटी, ये मंत्री संभालेंगे जिम्मा

CM Rekha Gupta formed a committee for Ramlila-Durga Puja
X

सीएम रेखा गुप्ता ने रामलीला-दुर्गा पूजा के लिए बनाई कमेटी।

CM Rekha gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रामलीला और दुर्गा पूजा उत्सवों की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी में एक कमेटी का गठन किया। ये कमेटियां उत्सवों में होने वाली समस्याओं का समाधान और आयोजनों का प्रबंधन करेंगी।

CM Rekha Gupta: दिवाली, नवरात्रि और दशहरा का त्योहार नजदीक आ रहा है। ऐसे में दिल्ली में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इन धार्मिक त्योहारों के अवसर पर दिल्ली में दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने इन आयोजनों को सफल बनाने के लिए कमेटियां बनाई हैं।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने इन कमेटियों की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्रियों को सौंपी है, जिससे आयोजन में किसी भी तरह की समस्या न हो। अगर कोई परेशानी आती है, तो कमेटी के अध्यक्ष तुरंत उसका समाधान करेंगे।

किस मंत्री को क्या मिली जिम्मेदारी?

दिल्ली सीएम ऑफिस की ओर जारी बयान में कहा गया कि रामलीला कमेटी का गठन हो गया है। इस कमेटी का अध्यक्ष समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज को बनाया गया है। इसके अलावा इस कमेटी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई विधायकों को भी शामिल किया गया है। इनमें अशोक कुमार गोयल, संदीप सहरावत, संजय गोयल, श्याम शर्मा और अनिल कुमार शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा मंडलायुक्त नीरज सेमवाल को कमेटी का सदस्य सचिव बनाया गया है। इस कमेटी का प्रमुख काम है कि दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर होने वाली रामलीला के आयोजन में किसी भी तरह की कोई समस्या न आए।

मनजिंदर सिरसा को मिली ये जिम्मेदारी

दिल्ली सरकार ने दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा को बनाया है। इस कमेटी में बीजेपी के कई विधायकों को शामिल किया गया है। दिल्ली सरकार के अनुसार, यह कमेटी आयोजन स्थलों पर सफाई, फॉगिंग, स्वास्थ्य सेवाओं, पानी, ट्रैफिक और फायर सेफ्टी की निगरानी करेगी।

इसके साथ ही सिंगल विंडो अप्रूवल, 1200 यूनिट मुफ्त बिजली और सभी आवश्यक प्रशासनिक मदद का जिम्मा भी कमेटी को दिया गया है। दुर्गा पूजा एक ऐसा उत्सव है, जिसे दिल्ली में बंगाली समाज के साथ-साथ अन्य समुदाय के बीच भी बड़े स्तर पर मनाया जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story