CM Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता ने 11 CATS को दिखाई हरी झंडी, पिज्जा बॉय से की तुलना
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता।
CM Rekha Gupta: राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 11 CATS (सेंट्रलाइज्ड एक्सीडेंट एंड ट्रामा सर्विसेस) एंबुलेंस को हरी झड़ी दिखाई। सीएम ने इन एम्बुलेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि दिल्ली में पिज्जा से पहले एम्बुलेंस पहुंचनी चाहिए। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि जल्द ही इनकी संख्या सैकड़ों में बढ़ा दी जाएगी। इसके अलावा इन एम्बुलेंस की संख्या अक्टूबर तक 53 और अन्त में 1000 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
अधिकारियों के अनुसार सीएम ने गुरुवार को कई प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं की शुरूआत की। जिनमें राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विशेष योजनाएं, एक अंग प्रत्यारोपण जागरुकता पोर्टल और एक डीइआईसी (जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र) का उद्दघाटन करना भी शामिल है।
वहीं सीएम ने हेल्थकेयर डिलीवरी सिस्टम को मजबूत करने और सरकार के फोकस के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार चाहती है कि दिल्ली में पिज्जा पहुंचने से पहले मरीज के पास एंबुलेंस पहुंच जाए। आज 11 एम्बुलेंस शुरू की गई हैं। इनकी संख्या अक्टूबर में बढ़ाकर 53 करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत प्रत्येक शहरवासी को इमरजेंसी उपचार मिल सकेगा। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इन एंबुलेंस की संख्या 1000 तक ले जाने के लिए काम करेंगी।
इसके साथ ही सीएम ने इस अवसर पर एम्बुलेंस सेवा शुरु करने के साथ-साथ शहर में तपेदिक (टीबी) उन्मूलन में तेजी लाने के मकसद से NTEP के तहत नए उपाए भी शुरू किए। इसके अलावा अंगदान और प्रत्यारोपण के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए एक पोर्टल की शुरुआत करने की बात की। अधिकारियों के अनुसार जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (DEIC)से विकासात्मक विलंब और विकलांगता वाले बच्चों के लिए शीघ्र जांच, निदान और हस्तक्षेप सेवाएं प्रदान करने की उम्मीद है। सरकार के इस कदम से दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने की उम्मीद है। साथ ही आपातकाल स्थिति में मरीज समय से अस्पताल पहुंच सकेंगे, जिससे उन्हें समय से उपचार देकर उनकी जान बचाई जा सकेगी।
