CM Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता के बंगला नंबर 1 का रेनोवेशन नहीं होगा, जानिये वजह

सीएम रेखा गुप्ता के बंगला नंबर 1 का नवीनीकरण कार्य टला।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बंगला नंबर 1 का रेनोवेशन कार्य अटक गया है। इस रेनोवेशन कार्य पर 59.40 लाख रुपये खर्च होने थे। लेकिन, टेंडर रद्द होने से अब नवीनीकरण कार्य के लिए इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि इस रेनोवेशन कार्य के चलते आम आदमी पार्टी खासा हमलावर थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने सीएम रेखा गुप्ता के लिए राजनिवास मार्ग पर स्थित बंगला नंबर 1 को आवंटित किया था। इसके रेनोवेशन के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया था। इसके तहत 59.40 लाख रुपये की लागत से इसका रेनोवेशन होगा। टेंडर में जिक्र था कि इस बंगले में 9.3 लाख रुपये से 5 टीवी लगाने की बात का जिक्र था। साथ ही, 14 एसी का भी जिक्र हुआ था, जिस पर 7.7 लाख रुपये खर्च होने थे। यही नहीं, 5.74 लाख रुपये की लागत से सीसीटीवी भी लगाने थे। इसके अलावा भी कई कार्य होने थे, जिसके चलते आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा था।
अब पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता (ई) की ओर से सूचना दी गई है कि बंगला नंबर 1 पर होने वाले रेनोवेशन के कार्य के लिए जारी हुआ टेंडर रद्द कर दिया गया है। उनका कहना है कि जल्द ही नए सिरे से टेंडर जारी किया जाएगा। बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता ने इस बंगले में जनसुनवाई करनी शुरू कर दी है। हाल में इस बंगले में पूरे विधि विधान से पूजा पाठ की गई थी। अब सीएम इस बंगले को बतौर कैंप ऑफिस के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं।
आप ने इस बंगले को बताया था मायामहल
आम आदमी पार्टी ने बंगला नंबर 1 को मायामहल की संज्ञा देकर दिल्ली बीजेपी पर हमला बोला था। आप ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था, 'एक तरफ दिल्ली के लोग तमाम मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। सरकार के बिना सिर पैर की नीतियों से परेशान हैं। जनता घर और रोजगार बचाने में लगी है। ऐसे में सीएम रेखा गुप्ता मायामहल में करोड़ों रुपये लगाकर रेनोवेशन कर रही है।' उधर, कांग्रेस ने भी सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर तंज कसा था।
