Delhi CM Attack: सीएम रेखा गुप्ता पर अटैक की कहानी अस्पष्ट, आरोपी राजेश का दोस्त खोलेगा राज?

Delhi CM Attack Story
X

सीएम रेखा गुप्ता पर अटैक के वजह जानने के लिए आरोपी के दोस्त से भी होगी पूछताछ

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने आरोपी राजेश के दोस्त को जांच में शामिल होने का नोटिस थमाया है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर अटैक के पीछे की कहानी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पहले आरोपी राजेश ने बताया था कि उसने जेल में बंद अपने रिश्तेदार के लिए इंसाफ मांगने आया था, लेकिन बाद में दावा किया कि वो दिल्ली में आवारा कुत्तों से हो रहे दुर्व्यवहार की वजह से आहत था, इसलिए उसने यह कदम उठाया। आरोपी के इन अलग-अलग बयानों के चलते अब दिल्ली पुलिस आरोपी के उस दोस्त से पूछताछ करने जा रही है, जिसने हमले से पहले फोन पर बात की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया ने हमले से पहले अपने दोस्त को फोन किया था। उसने अपने दोस्त को बताया था कि वो सीएम पर हमला करने जा रहा है। साथ ही, उसने अपने दोस्त से 2000 रुपये भी मांगे। जांच में पाया कि उसके दोस्त ने उसे 2000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए थे।

इस अधिकारी ने बताया कि अब इस दोस्त को जांच में शामिल करने के लिए नोटिस दिया गया है। उसके साथ ही राजेश के संपर्क में रहने वाले चार पांच लोगों से भी पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि इन सभी से पूछताछ के बाद सीएम पर हमले के पीछे की स्पष्ट वजह सामने आ पाएगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के दोस्त पर भी भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई हो सकती है।

आरोपी राजेश का गुजरात से दिल्ली तक का सफर

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश 17 अगस्त को उज्जैन गया था। फिर बिना टिकट और सामान के ट्रेन से 19 अगस्त को दिल्ली पहुंचा। दिल्ली पहुंचने के बाद पहली रात हनुमान मंदिर के पास गुजारी। इसके बाद दोपहर 2:52 बजे गुजराती समाज के गेस्ट हाउस में चेक इन किया, जो कि सीएम हाउस से करीब 700 मीटर की दूरी पर है। इसके बाद हमले के दिन सुबह 7:25 बजे गेस्ट हाउस से चेक आउट किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story