Attack On Delhi CM: दिल्ली सीएम पर हमले की जांच... पुलिस पहुंची गुजरात, आरोपी के करीबी दोस्त को पकड़ा

सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में आरोपी का दोस्त गिरफ्तार।
CM Rekha Gupta Attack Case: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। इस मामले की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस गुजरात पहुंची, जहां से आरोपी राजेश खिमजी के दोस्त को हिरासत में लिया। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आरोप है कि राजेश के दोस्त ने उसे पैसे ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने अन्य 10 लोगों की पहचान की है, जो कॉल और मैसेज के जरिए आरोपी राजेश से संपर्क में थे।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, जांच की टीम गुजरात के राजकोट में 5 अन्य लोगों के बयान दर्ज कर रही है। इन लोगों का डेटा आरोपी राजेश खिमजी के मोबाइल फोन से मिला था। बताया जा रहा है कि पुलिस आज यानी शुक्रवार को एक संदिग्ध को दिल्ली लेकर आ सकती है।
इन 10 लोगों पर पुलिस की नजर
दिल्ली पुलिस के अनुसार, राजकोट से आरोपी के करीबी दोस्त को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा पुलिस उन 10 लोगों पर अपनी कड़ी नजर बनाए हुए है, जो लोग आरोपी राजेश खिमजी से कॉल या फिर चैट के जरिए संपर्क में थे। बता दें कि यह सभी डेटा आरोपी के मोबाइल फोन से मिला था। वहीं, आरोपी राजेश 5 दिनों के लिए दिल्ली पुलिस की रिमांड पर है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
साधारण हमला या फिर साजिश?
सीएम रेखा गुप्ता के ऊपर बुधवार को जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ था। मौके पर ही पुलिस ने हमलावर राजेश को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में आरोपी से हमले के पीछे की वजह पूछी गई, जिसके जवाब में आरोपी अलग-अलग कहानियां सुनाता रहा। आरोपी राजेश खिमजी ने पुलिस को बताया कि दिल्ली में आवारा कुत्तों के मुद्दे को लेकर सीएम से मिलना चाहता था।
वहीं, आरोपी के परिवार का कहना है कि इस मुद्दे से राजेश काफी परेशान चल रहा था, जिसकी वजह से उसने ऐसा किया। हालांकि पुलिस को आरोपी की बताई कहानियों पर भरोसा नहीं है, जिसके कारण इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह कोई बड़ी साजिश हो सकती है, जिसके पीछे राजेश के अलावा अन्य कई लोग भी हो सकते हैं।
Gujarat: Delhi Police arrived in Rajkot, accompanied by the Rajkot City SOG (Special Operations Group). The SOG detained friends of Rajesh Sakaria, the attacker of Delhi CM Rekha Gupta, who will be questioned by Delhi Police. Money was reportedly sent online by one of Sakaria’s… pic.twitter.com/vIF3dXlkSw
— IANS (@ians_india) August 22, 2025
संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस
दिल्ली पुलिस ने आरोपी राजेश के जिस दोस्त को हिरासत में लिया है, वह ऑटो ड्राइवर है। उसने कथित तौर पर राजेश को पैसे ट्रांसफर किए थे। पुलिस जानना चाहती है कि आखिर किस मकसद से पैसा भेजा गया? क्या सीएम पर हुए इस हमले को लेकर पहले से साजिश रची गई थी? पुलिस इन सभी सवालों के जवाब ढूंढ रही है। इसके लिए आरोपी के दोस्त और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।
