Delhi CM Attack Case: सीएम रेखा गुप्ता पर हमले का खुलेगा राज! 5 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी राजेश
सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
CM Rekha Gupta Attack Case: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमले के आरोपी राजेश खिमजी को 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी राजेशभाई खिमजीभाई सकरिया (41) को बुधवार देर रात को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब दिल्ली पुलिस आरोपी राजेश से पूछताछ करके पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर सीएम पर हमले की पीछे का असली मकसद क्या था?
बता दें कि बुधवार को दिल्ली सीएम हाउस पर साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान आरोपी ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमला किया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
फोरेंसिक जांच के लिए भेजा मोबाइल
आरोपी राजेश खिमजी ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमले से एक दिन पहले सीएम आवास की रेकी की थी। शालीमार बाग स्थित सीएम आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी को रेकी करते देखा गया। आरोपी ने रेकी के दौरान फोन पर किसी से बातचीत की थी। इसके लिए पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है, जिससे पता लगाया जा सके कि उसने दिल्ली पहुंचने के बाद किससे बात और मुलाकात की। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों और स्पेशल सेल की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी राजेश खिमजी मंगलवार (19 अगस्त) को पहली बार दिल्ली आया था। वह सिविल लाइंस स्थित गुजराती भवन में रुका था। फिर वह शालीमार बाग स्थित सीएम गुप्ता के निजी आवास पर पहुंचा, जिसकी जानकारी उसने अपने दोस्त को फोन पर दी।
'हमलावर पेशेवर अपराधी...'
दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता अभी ठीक हैं और सभी आधिकारिक काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सीएम को आराम की ज़रूरत है, क्योंकि उनके शरीर पर गंभीर चोटें हैं। कपिल मिश्रा ने कहा कि यह कोई साधारण घटना नहीं है। आरोपी का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ पहले से ही तस्करी से लेकर शराब की आपूर्ति और हत्या के प्रयास तक 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से आरोपी यहां आया, वह एक पेशेवर अपराधी जैसा लग रहा था। उन्होंने कहा कि वे पुलिस की जांच का इंतजार कर रहे हैं।
#WATCH | Delhi | Morning visuals from outside of Delhi CM Rekha Gupta's residence in Civil Lines. Rajesh Khimji, accused in the attack on Delhi CM Rekha Gupta during 'Jan Sunvai' in Delhi yesterday, has been sent to a five-day police remand. pic.twitter.com/9I5ev53GfU
— ANI (@ANI) August 21, 2025
कौन है आरोपी राजेश?
आरोपी राजेशभाई खिमजी सकरिया गुजरात के राजकोट का रहने वाला है और ऑटोरिक्शा चलाने का काम करता था। जानकारी के मुताबिक, राजेश के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज है। वह शराब तस्करी से लेकर हत्या के प्रयास के मामलों में शामिल रहा है। हालांकि ज्यादातर मामलों में उसे बरी कर दिया गया है। वहीं, एक मामला अभी भी अदालत में लंबित है।
आरोपी राजेश के परिवार ने उसका बचाव किया है। उसकी मां भानुबेन का कहना है कि राजेश डॉग लवर है। हाल ही आवारा कुत्तों के मुद्दे को लेकर वह काफी परेशान था।
