Delhi Hospitals: दिल्ली में बनेंगे 7 सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल, CM रेखा गुप्ता का ऐलान

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता।
Super Speciality Hospital In Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को मॉडल टाउन में यथार्थ सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में 7 सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल बनाए जाएंगे। ये अस्पताल पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार में अधूरी रह गई थीं। अब इन अस्पतालों को दिल्ली सरकार सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाएगी। दिल्ली की पिछली सरकार ने इन अस्पतालों को ICU अस्पताल बनाने की घोषणा की थी, लेकिन काम पूरा नहीं कर सके।
सीएम ने कहा कि अब सरकार इन अस्पतालों को लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए तैयार करेगी। इन हॉस्पिटल में ICU बेड, कैंसर का इलाज, किडनी ट्रांसप्लांट या अन्य तरह के अंग ट्रांसप्लांट जैसी विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बता दें कि दिल्ली में पिछली AAP सरकार ने 7 अस्पताल बनाने का काम शुरू किया था, लेकिन कोविड-19 के दौरान काम रुक गया। अब दिल्ली में बीजेपी की सरकार ने उन सभी अस्पतालों को बेहतर तरीके से तैयार करने की योजना बनाई है।
दिल्ली में बढ़ेगी ICU बेड की संख्या
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में ICU बेड की संख्या बहुत कम है। ऐसे में इन सभी अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा ICU बेड की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों को हम आईसीयू सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा। इनमें हर एक अस्पताल विशिष्ट चिकित्सा आवश्यकता के लिए होगा, जिससे दिल्ली की जनता के साथ ही बाहर से आने वाले मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
VIDEO | Delhi: Chief Minister Rekha Gupta (@gupta_rekha ) inaugurated the Yatharth Super-Speciality Hospital in Model Town to improve Delhi’s healthcare infrastructure.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 14, 2025
In her address, CM Gupta said, “The people of Delhi deserve access to world-class medical treatment. The… pic.twitter.com/od82cM3vJL
PPP मॉडल पर बनेंगे अस्पताल
दिल्ली में बनाए जा रहे 7 अस्पताल को सुपर-स्पेशलिटी बनाने का ऐलान किया गया है। इन अस्पतालों के बनने से दिल्ली में ICU बेड की संख्या बढ़ जाएगी। दिल्ली सरकार ने इन अस्पतालों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर बनाने का फैसला लिया है।
क्या होता है सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल?
बता दें कि सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल ऐसे अस्पताल होते हैं, जो एक विशिष्ट चिकित्सा क्षेत्र में (विशेषज्ञता) प्रदान करता है। ये अस्पताल एक विशिष्ट बीमारी या स्थिति के इलाज पर ध्यान केंद्रित करते हैं। जैसे कि हृदय रोग (Cardiology), तंत्रिका तंत्र (Neurology) या गुर्दे की बीमारी (Nephrology) जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञता वाले अस्पताल हो सकते हैं।
सीएम रेखा गुप्ता ने सोमवार को यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। यह अस्पताल करीब 2 एकड़ में फैला हुआ है। इस अस्पताल में 300 बेड हैं, जिनमें 70 गहन देखभाल वाले बेड शामिल हैं। यह अस्पताल स्वास्थ्य की मॉडर्न सुविधाएं से लैस है।
