Delhi Pollution: प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, कोयला-लकड़ी जलाने पर लगेगा जुर्माना

दिल्ली प्रदूषण।
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के कारण लोगों का हाल बेहाल है। काफी लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आंख में जलन और खांसी भी लोगों को बेहाल कर रही है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाया है। सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार को ऐलान किया है कि अब दिल्ली में खुले में कचरा जलाने जलाने या तंदूर में कोयला लकड़ी जलाने की छूट किसी को नहीं मिलेगी।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में खुलेआम कचरा जलाने या तंदूर में कोयला-लकड़ी जलाना मना है। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उस पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। सीएम ने जिला प्रशासन और MCD को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई व्यक्ति खुले में कचरा, पत्ते या कुछ भी जलाता पकड़ा गया, तो सीधे 5000 तक का जुर्माना ठोंक दिया जाए।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपील करते हुए पोस्ट किया, 'सभी दिल्ली वासियों से विनम्र अनुरोध है कि कृपया कचरा न जलाएं। आपका एक छोटा-सा सहयोग हवा को साफ रखने में मदद कर सकता है।' हालांकि सरकार के इस आदेश से दिल्ली के ढाबों और रेस्तरां वालों को बड़ा झटका लगा है। इस आदेश के बाद पूरी दिल्ली में किसी भी होटल, रेस्तरां या खुली दुकान के तंदूर में कोयला या लकड़ी जलाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने Air Act की धारा 31(A) के तहत आदेश जारी किया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज की गई, जो आम लोगों केो लिए राहतभरी खबर है। मंगलवार को दिल्ली का औसतम AQI 341 से गिरकर 291 पर पहुंच गया। बुधवार को भी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 300 के आसपास ही रहा। यानी प्रदूषण का स्तर अधिकतर इलाकों में 'बेहद खराब' श्रेणी से 'खराब' श्रेणी में आ गया।
