CM Rekha Gupta: सीएम रेखा ने की घोषणा, कोविड ड्यूटी में मारे गए परिवारों को मिलेंगे 1 करोड़

CM Rekha Announcement for 1 crore for covid Martyrs Compensation
X

सीएम रेखा ने कोविड शहीदों के लिए 1 करोड़ रुपये मुआवजे की घोषणा की।

CM Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि कोविड महामारी के दौरान जिन कर्मचारियों की जान चली गई थी, उनके परिवारों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

CM Rekha Gupta: कोविड-19 महामारी में कोविड ड्यूटी के दौरान जिन लोगों की जान चली गई थी, उनके परिवारों को एक करोड़ रुपए मिलेंगे। इससे पहले साल 2021 में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ये घोषणा की थी, लेकिन 2024 तक आम आदमी पार्टी की सरकार रहते हुए भी इस योजना को लागू नहीं कर पाए।

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि परिवारों को मुआवजा जल्द से जल्द देने के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) का गठन किया गया है। इस टीम में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, कपिल मिश्रा और डॉ. पंकज कुमार सिंह को शामिल किया गया है। साथ ही रिलीफ ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी डिवीजन कमिश्नर नीरज सेमवाल और डीएम अमोल श्रीवास्तव भी टीम में शामिल हैं। ये टीम सभी मामलों का वैरिफिकेशन करेगी। इसके बाद जल्द से जल्द एक करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी की जाएगी।

सीएम रेखा गुप्ता ने घोषणा करते हुए कोरोना काल में डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ, शिक्षकों, सफाईकर्मियों और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने अपनी जिंदगी की परवाह न करते हुए सेवा दी। दिल्ली के इतिहास में सबसे निःस्वार्थ और प्रेरणादायी अध्याय के रूप में उनका योगदान दर्ज किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि 2020-2021 में कोविड ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की लंबित अनुग्रह राशि को बीजेपी सरकार में जारी किया जाएगा।

उन्होंने पूर्व सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व केजरीवाल सरकार ने केवल इस मामले में प्रचार किया। 5 साल पूरे होने के बाद भी प्रक्रिया पूरी नहीं करने के कारण अनुग्रह राशि अब तक परिवारों को नहीं मिली। भाजपा सरकार बनने के बाद प्रक्रियाओं को सरल और मानवीय बनाया गया ताकि शहीद कर्मचारियों के परिवारों तक सहायता राशि जल्द से जल्द पहुंच सके।

उन्होंने कहा कि ये केवल वित्तीय सहायता नहीं है बल्कि यह कृतज्ञता, न्याय और एकजुटता का प्रतीक है। शहीदों के परिवारों की पीड़ा और त्याग को हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी मदद के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story