Big Decision: दिल्ली में झुग्गियों पर नहीं चलेगा बुलडोजर, सीएम रेखा गुप्ता का ऐलान

सीएम रेखा गुप्ता।
दिल्ली में 'अवैध' झुग्गियों के खिलाफ चल रहे बुलडोजर एक्शन पर अब रोक लगने का समय आ गया है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि अब दिल्ली की एक भी झुग्गी को ढहाया नहीं जाएगा। पहले झुग्गी में रहने वाले लोगों को पक्का मकान मिलेगा, तभी झुग्गी हटाई जाएगी। इस दौरान सीएम गुप्ता ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आज आईएसबीटी में सफाई अभियान में हिस्सा लेकर आई हूं। आईएसबीटी डेवलप करना है, सभी बस डिपो को डेवलप करना है। ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करना है। उन्होंने कहा कि आप अपना विजन लेकर आइये, उस काम को लेने का हमारा काम है। दिल्ली को बदलना होगा। हमें मिलकर यह काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग झुग्गियों पर राजनीति कर रहे हैं, उनका इससे कोई भी लेना देना नहीं है। राहुल गांधी अब झुग्गियों में आ रहे हैं, लेकिन कभी जिंदगी में आए हो क्या...झुग्गीवालों का हालचाल पूछने। जब झुग्गी बसी थी तो नाम दिया, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया।
सीएम ने कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथों ले लिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग जिन्होंने अपना पूरा कार्यकाल पूरा किया और चले गए, उन्होंने भी झुग्गियों के लिए कभी पाइपलाइन तक नहीं बिछाई। इसके बाद सीएम ने ऐलान कर दिया कि दिल्ली की एक भी झुग्गी को बिना पक्का घर दिए हटाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हम उन्हें रोजगार देंगे, हुनर देंगे और पक्का घर भी देंगे। अगर नीति को बदलने की जरूरत पड़ी तो हम नीति भी बदलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि झुग्गी की जगह पक्का मकान दिया जाए। हम इसी विजन को पूरा करेंगे।
आप ने उठाया था मुद्दा
आम आदमी पार्टी ने झुग्गियों पर बुलडोजर एक्शन का मुद्दा जोरशोर से उठाया था। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन भी किया था, जिसमें आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे। वहीं, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था। अब दिल्ली सीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएंगे, लेकिन झुग्गी वालों को पक्का मकान दिए बिना उनके घरों को ढहाया नहीं जाएगा।
