Delhi Pollution: 'हमारे पास जादू की छड़ी नहीं है', दिल्ली प्रदूषण पर CJI सूर्यकांत का बयान

CJI Suryakant Statement on Delhi Pollution
X

दिल्ली प्रदूषण पर CJI सूर्यकांत का बयान।

Delhi Pollution: दिल्ली प्रदूषण लगातार 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है। इस पर CJI सूर्यकांत ने कहा कि जजों के पास जादू की छड़ी नहीं है कि एक ही दिन में प्रदूषण खत्म हो जाएगा।

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की समस्या एक बेहद गंभीर बात है। इसको लेकर आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और इस मामले में फिर से चिंता जताई गई है। सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि हम इमरजेंसी जैसी स्थिति में है। इसके लिए असली दिक्कत मॉनिटरिंग की है। हालांकि CJI सूर्यकांत ने कहा कि हमें कारण पता हैं। इसके लिए समाधान की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'हर साल दिवाली के समय प्रदूषण की चर्चा शुरू होती है और जैसे ही सर्दियां खत्म होती हैं, यह मुद्दा गायब हो जाता है।'

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हवा की समस्या का समाधान केवल बोलने से नहीं बल्कि ठोस कदमों से हल होगी। वकील ने कहा कि AQI तय करने का काम एक्सपर्ट कमेटी करती है। इस पर सीजेआई ने जवाब दिया कि वे यह भी देखेंगे कि सरकार ने एक्सपर्ट कमेटी बना रखी है या नहीं? साथ ही इस बात पर भी चर्चा की जाएगी कि इसके लिए क्या समाधान निकाले जा सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण मामले पर सोमवार को एक बार फिर चर्चा की जाएगी। इस दौरान ये भी देखा जाएगा कि हवा को साफ करने के लिए सरकार और एजेंसियां क्या कदम उठा सकती हैं? उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण एक बहुत अहम मुद्दा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जजों के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है कि वे आज ही हवा साफ कर दें। हमें जानना है कि इसकी असली वजह क्या है? इसकी कई वजह हैं। समाधान भी एक्सपर्ट्स ही बता सकते हैं। उम्मीद है कि सरकार ने प्रदूषण को लेकर कुछ अहम कदम उठाए होंगे।

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में औसतन AQI का स्तर 355 दर्ज किया गया जो कि 'बेहद खराब' स्थिति में आता है। बता दें कि 0 से 50 के बीच का एक्यूआई 'अच्छा' कैटेगरी में आता है। 51 से 100 के बीच का एक्यूआई 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है। 101 से 200 के बीच का AQI 'मध्यम' श्रेणी में आता है। 201 से 300 के बीच का प्रदूषण 'खराब' कैटेगरी में है। 301 से 400 के बीच AQI 'बेहद खराब' स्थिति में आता है। वहीं 401 से 500 के बीच का एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में आता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story