Parliament House Security: संसद भवन की रेकी? दूसरे दिन दिखा संदिग्ध, CISF ने धर दबोचा

Parliament House Security
X

संसद के पास दूसरे दिन एक संदिग्ध काबू

संसद के बाहर दूसरे दिन एक संदिग्ध को पकड़ा गया है। सीआईएसएफ ने संदिग्ध से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। जानिये दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर क्या कहा?

देश की संसद के बाहर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है। लगातार दूसरे दिन संदिग्ध के पकड़े जाने से संसद भवन के पास सुरक्षा इंतजामों को लेकर फिर से सवालों के घेरे में है। बहरहाल, CISF ने इस संदिग्ध को हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआईएसएफ के जवानों ने शनिवार को रेल भवन के पास एक शख्स को पकड़ा। उससे पूछताछ की गई तो उसके हावभाव शंका भरे दिखाई दिए। उसने यहां आने का कारण भी नहीं बता सका। इस पर सीआईएफएस ने उसके दस्तावेजों की जांच करने के साथ दिल्ली पुलिस को भी मौके पर बुला लिया।

अब दिल्ली पुलिस इस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। साथ ही, उसके दस्तावेजों को भी वेरिफाई किया जा रहा है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह मामला संसद की सुरक्षा का उल्लंघन नहीं कहा जा सकता है। इस शख्स को रोको टोको अभियान के तहत पकड़ा गया है।

बता दें कि शुक्रवार को भी एक शख्स संसद में प्रवेश करने का प्रयास करते पकड़ा गया था। वो संसद की दीवार फांदकर भीतर कूदना चाहता था, लेकिन उससे पहले ही सीआईएफएस ने उसे धर दबोचा। बता दें कि संसद में दूसरी बार संदिग्ध के पकड़े जाने की खबर को लेकर अधिक अपडेट सामने नहीं आई है। जैसे ही अधिक जानकारी मिलेगी, खबर को अपडेट किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story