Viral Video: मैं कैसी दिखती हूं... टीचर ने दिया टास्क, तो बच्चों ने करा दिया वीडियो वायरल

बच्चों ने बनाया टीचर का मजेदार टास्क।
सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। डांस, गाना, यहां तक कि गिटार या अन्य संगीत वाद्ययंत्र बजाते बच्चों के वीडियो लोगों को बेहद पसंद आते हैं। अब लेकिन बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी चित्रकला का प्रदर्शन कर रहे हैं। आइये इस वीडियो के बारे में...
टीचर ने बच्चों को दिया था टास्क
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीचर ने बच्चों की चित्रकला की क्षमता देखने के लिए अपना स्केच बनाने का टास्क दिया था। बच्चे भी टीचर द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करने के लिए जुट जाते हैं। इसके बाद जो रिजल्ट सामने आता है, वह बेहद ही मजेदार है। किसी ने टीचर को गुस्सैल जैसा दिखाया है, वहीं कुछ ने आधुनिक टीचर की तरह प्रस्तुत किया है।
यही नहीं, कुछ बच्चों ने स्कैच के साथ मैसेज भी लिखा है। इन मजेदार स्केच को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोग कह रहे हैं कि ये बच्चे दूसरे सब्जेक्ट में भले ही बेस्ट हो सकते हैं, लेकिन ड्राइंग शायद इनके लिए नहीं बनी है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को gynclasss ने पोस्ट की है। खबर लिखे जाने तक 1,12111 लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है। दीनू नामक यूजर्स ने लिखा, सेम टू सेम हेयर स्टाइल है। वहीं कविता ने कहा कि इस क्लास में भविष्य का स्केच आर्टिस्ट नहीं दिखता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि टीचर की फिफ्टी शेड। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि मैम ने सारी मलटीवर्स के करेक्टर देख लिए।
टीचर की हो रही सराहना
वहीं इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स टीचर की भी सराहना कर रहे हैं। आरवी सिंह ने लिखा कि टीचर को पता है कि वो नहीं कर सकते, फिर भी उन्हें प्रेरित करने के लिए ऐसा किया, रिस्पेक्ट। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बच्चों की क्रिएटिविटी और टीचर का जज्बा, दोनों को सलाम। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बच्चों ने इस वीडियो को वायरल करा दिया। आगे देखिये बच्चों द्वारा बनाए गए टीचर के स्केच...
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
