Chirag Delhi: चिराग दिल्ली में 5 मंजिला मकान दरार आने से हड़कंप, 10 परिवारों को निकाला गया

Chirag Delhi Building Cracks: राष्ट्रीय राजधानी के मालवीय नगर थाना क्षेत्र स्थित चिराग दिल्ली में शनिवार रात को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 5 मंजिला इमारत में दरारें आ गईं। यह देखते ही अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मकान में रह रहे लगभग 10 परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। साउथ जिला के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि शाम 7:15 बजे चिराग दिल्ली के मकान संख्या 95/2ए में दरार आने की सूचना मिली।
इसके बाद स्थानीय पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। डीसीपी ने बताया कि एहतियात के तौर पर संबंधित घर और आसपास के घरों से निवासियों को बाहर निकाला गया, जिससे कई बड़ा हादसा न हो। यह इमारत बहलोल लोदी की कब्र के ठीक सामने है। फिलहाल एमसीडी, डीडीएमए और अन्य एजेंसियां मकान की हालात का जांच कर रही हैं।
मकान में रहते हैं 10 परिवार
यह इमारत बहलोल लोदी की कब्र के ठीक पास में स्थित है। यहां पर अन्य कई ऐतिहासिक निर्माण भी मौजूद हैं। इस 5 मंजिला मकान में करीब 10 परिवार रहते हैं, जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है। इसकी सूचना एमसीडी, डीडीएमए और नागरिक सुरक्षा एजेंसियों को दे गई है। मकान की स्थिति का जायजा लेने के लिए संबंधित विभागों की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। इमारत का सर्वे किया जा रहा है। इमारत की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
VIDEO | Delhi: Police officials at the spot as cracks appear in a five-storey building in Chirag Delhi. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2025
(Full video available on PTI Videos –https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/e4eQgX96Lg
उत्तम नगर में हुआ था हादसा
इसी महीने दिल्ली के उत्तम नगर में इमारत गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ था। 10 अक्टूबर को उत्तम नगर के हस्तसाल विहार इलाके में तीन मंजिला इमारत का हिस्सा गिर गया था, जिसके कारण एक महिला की मौत हो गई थी। इस हादसे में महिला की 5 साल की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हुई थी। यह हादसा उस समय हुआ, जब इमारत की दूसरी मंजिल से गर्डर हटाने का काम चल रहा था। इसी काम के दौरान इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें दबने से महिला की गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
