दंपतियों के लिए विशेष योजना: पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली की माताओं को मिला 'अमूल्य उपहार'

CM Rekha Gupta
X
दिल्ली में 502 पालना-आंगनवाड़ी सह क्रेच केयर सेंटरों का शुभारंभ हुआ।  
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि कामकाजी व मेहनतकश माताओं को अपने रोजगार और जिम्मेदारियों को सहजता से निभाने में सहयोग मिलेगा।

दिल्ली के ज्यादातर पति-पत्नी कामकाजी होते हैं, जिसकी वजह से उन लोगों को खासी परेशानी आती है, जिनके छोटे बच्चे हैं। इन बच्चों को संभालने के लिए महंगे क्रेच सेंटर का सहारा लेना पड़ता है। इसके बावजूद भरोसा नहीं होता कि बच्चों की सही देखभाल हो रही है या नहीं। सरकार ने अब ऐसे दंपतियों के लिए विशेष योजना बनाई है। इसके तहत दिल्ली में 502 पालना-आंगनवाड़ी सह क्रेच केयर सेंटर का शुभारंभ हुआ है।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ इन क्रेच सेंटर का उद्घाटन किया। इन केंद्रों का निर्माण सेवा पखवाड़ा पहल के तहत किया गया है। इस मौके पर मंत्री अन्नापूर्णा देवी ने कहा कि इस पहल से कामकाजी महिलाओं को लाभ होगा और बच्चों के लिए एक सुरक्षित और पोषणपूर्ण स्थान उपलब्ध होगा। उन्होंने आगे कहा कि ये केंद्र बच्चों को पोषण और शिक्षा सेवाएं भी प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार देश भर में महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

सीएम रेखा गुप्ता ने इस पहल को सराहा

सीएम रेखा गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर दिल्ली की माताओं को अमूल्य उपहार मिला है। ये 502 केन्द्र नन्हे बच्चों के पोषण और देखभाल का संबल बनेंगे तथा कामकाजी व मेहनतकश माताओं को अपने रोजगार और जिम्मेदारियों को सहजता से निभाने में सहयोग देंगे।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी और क्रेच कार्यकर्ताओं को मौसी के नाम से पुकारा जाएगा, जो मां जैसा स्नेह और देखभाल का प्रतीक है। इस मौके पर केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों एवं सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधायक रविकांत, रवि नेगी, जिला अध्यक्ष विजेंद्र धामा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story