Delhi Crime: इंस्टाग्राम पर सस्ते iPhone बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, फेक पेज से बनाता था शिकार

दिल्ली पुलिस ने बस यात्रियों को निशाना बनाने वाले आरोपियों को किया अरेस्ट
Delhi Crime: सोशल मीडिया आने के बाद साइबर क्राइम के मामले भी बढ़ गए हैं। साइबर क्रिमिनल्स भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाकर उनके साथ लाखों की ठगी करते हैं। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर सस्ते iPhone बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ ज़िले की साइबर क्राइम टीम ने सस्ते iPhone बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 19 वर्षीय अमन के रूप में हुई है। आरोपी हरियाणा के हिसार जिले के कलिरावन गांव का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने इंस्टाग्राम पर “delhi_apple_store0” नाम से एक फेक पेज बनाया था। यहां वो लोगों को सस्ते दामों में आईफोन बेचने का झांसा देकर फंसाता था।
दिल्ली पुलिस को एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने आईफोन 16 प्रो बुक करने के लिए पहले 100 रुपये दिए। इसके बाद वॉरंटी, बॉर्डर टैक्स, शिपिंग और सिम एक्टिवेशन जैसे बहानों से 29 UPI ट्रांजेक्शन्स में कुल 65782 रुपए ठगों को दिए। इसके बाद आरोपी ने इंस्टाग्राम पर जवाब देना बंद कर दिया।
साइबर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की। आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई तो पता चला कि उसकी लोकेशन हिसार के कलिरावन गांव में ट्रेस की गई। इस जगह को साइबर ठगी का हब माना जाता है। साइबर पुलिस ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया और इसके बाद आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अमन और उसके साथी अब तक लगभग 8-9 लाख रुपए की साइबर ठगी की है।
लोगों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस अकसर जागरुकता अभियान चलाती रहती है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि साइबर क्राइम से बचने के लिए फ्रॉड कॉल से सावधान रहें। इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और अन्य अपराधों से बचने के लिए अनचाहे लिंक्स पर क्लिक न करें। साथ ही व्हॉट्सएप पर ग्रुप में आने वाले फ्रॉड मैसे, कॉल आदि से सावधान रहें।
