Land for Job Scam Case: लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी और तेज प्रताप... लैंड फॉर जॉब स्कैम में सभी को बड़ा झटका

charges framed in Land for Jobs Scam
X

लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू प्रसाद यादव के परिवार की बढ़ी मुश्किलें। 

अदालत ने लालू यादव, उनके परिवार के सदस्यों समेत 40 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। इस पर राजद की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है।

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार को बड़ा झटका मिला है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट स्थित स्पेशल सीबीआई अदालत ने लालू यादव, उनके परिवार के सदस्यों समेत 40 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश जारी कर दिया है। कोर्ट ने माना कि इस मामले की सुनवाई के लिए पर्याप्त आधार मौजूद हैं। ऐसे में अगली प्रक्रिया के तहत ट्रायल शुरू किया जाएगा।

विशेष अदालत ने कहा कि रेलवे में चतुर्थ श्रेणी में नौकरियों के बदले भूमि लेने के मामले में कई पर्याप्त आधार रखे गए हैं। मामले के आरोप बेहद गंभीर है, इसलिए इसकी विस्तृत सुनवाई जरूरी है। कोर्ट ने लालू यादव और राबड़ी देवी समेत 41 के खिलाफ आरोप तय किए। कोर्ट ने कहा कि उन पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत भी मुकदमा चलेगा।

साथ ही, भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13(1)(डी) के साथ ही 13(2) के तहत भी केस चलेगा। कोर्ट ने 52 आरोपियों को बरी करने का आदेश सुनाया। चार्जशीट के मुताबिक, इनके खिलाफ केस चलाने के लिए पुख्ता सबूत नहीं पाए गए। सीबीआई अब आरोपियों के खिलाफ गवाहों और सबूतों को पेश करेगी। मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी।

जांच एजेंसियों का दुरुपयोग

लालू परिवार के ऊपर आरोप तय होने पर राजद की प्रतिक्रिया सामने आई है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो लोग लालू परिवार से राजनीति लड़ाई नहीं लड़ सकते, वो इस परिवार के खिलाफ जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं, इस पूरी कानूनी लड़ाई का कानूनी प्रक्रिया के तहत जवाब दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story