Expulsion Drama: दिल्ली विधानसभा सत्र के आखिरी दिन भी भारी हंगामा, आप के 3 विधायक निष्कासित

दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी भारी हंगामा।
दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रदूषण समेत कई मुद्दों पर चर्चा होनी थी, लेकिन बहस शुरू होने से पहले ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने पानी और प्रदूषण जैसे मुद्दों को गंभीर बताते हुए इस पर चर्चा करने में सहयोग करने को कहा, लेकिन आप विधायक नहीं माने। भारी हंगामे और शोर शराबे के चलते दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने सख्त रूख अपनाते हुए आप विधायक संजीव झा, कुलदीप कुमार और जनरैल सिंह को सदन से निष्कासित कर दिया।
इसके बाद आप विधायकों ने दिल्ली विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। आप विधायक संजीव झा ने कहा कि आज दिल्ली के कई मुद्दे हैं। गंदे पानी की समस्या हो, कानून-व्यवस्था की समस्या हो, यमुना प्रदूषण या वायु प्रदूषण, लोग मर रहे हैं। लेकिन इस पर चर्चा करने से बचने के लिए भाजपा ने एक फर्जी वीडियो बनाया, जिसमें गुरु साहिब का नाम घसीटा ताकि मुद्दों पर चर्चा न हो पाए। उन्होंने कहा कि फर्जी वीडियो बनाने वाले विधायकों का 6 महीने का सस्पेंशन हो, ये हमारी मांग है।
#WATCH | AAP विधायकों ने विधानसभा में दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/W6SWgR8XTz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2026
'आप चाहती ही नहीं प्रदूषण पर चर्चा'
वहीं, बीजेपी नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती। दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दो दिन पूर्व जब सदन में गुरुओं पर चर्चा हो रही थी तो अभद्र टिप्पणियां और गैर वाजिब बातें उन्होंने सदन में की। हमने उन्हें पूरा अवसर दिया। वो पहले प्रदूषण पर चर्चा पर हमेशा बात करते थे, लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो प्रदूषण पर 12 साल के नाकामयाबी का जवाब न देना पड़े, इसलिए चर्चा से भाग रही है। उन्होंने कहा कि वो भाग नहीं सकते हैं, जनता को उनको इसका जवाब देना पड़ेगा।
'पहले कहा था आप विधायक भाग जाएंगे'
वहीं दिल्ली के पर्यावरणय मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मैंने पहले कहा था कि ये लोग (विपक्ष) प्रदूषण पर चर्चा करने से भागेंगे। सदन शुरू होते ही विपक्ष के सभी लोग भाग गए। विपक्ष की नेत्री आतिशी पहुंची नहीं, दिल्ली के प्रति उनकी गंभीरता आप देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 11 साल राज करने के बाद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन पंजाब भाग गए और उनके विधायक विधानसभा छोड़कर भाग गए। 11 साल की उनकी नाकामियां इतनी ज्यादा है कि वे सुन नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे खेद है लेकिन लोगों से बताना चाहता हूं कि देखिए, जिन्हें चुनकर आपने भेजा था, वे आज खुद चर्चा से भाग रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र 5 जनवरी से शुरू हुआ था और 8 जनवरी तक चलना था। लेकिन पहले दिन से ही हंगामा शुरू हो गया, जिस कारण जरूरी मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी। ऐसे में शीतकालीन सत्र को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया था। लेकिन आज भी आप विधायकों ने खासा हंगामा किया, जिस वजह से प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी है।
