Chandni Chowk: चांदनी चौक पर 'महा-सफाई अभियान'शुरू, चमकेगा चांदनी चौक

चांदनी चौक रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट।
Chandni Chowk: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके का पुराना ग्लैमर वापस लाने के लिए तैयारी की जा रही है। सीएम रेखा गुप्ता की सख्त हिदायत के बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आ गया है। अब लाल किले से फतेहपुरी मस्जिद तक की पूरी सड़क को चमकाने का मेगा प्लान शुरू हो गया है। शुक्रवार से ही सफाई दस्ते को मैदान में उतार दिया गया है। हाई-प्रेशर जेटिंग मशीनों से सफाई शुरू कर दी गई है। ग्रेनाइट का फर्श, लाल पत्थर की दीवारें, ग्रिल्स, डस्टबिन आदि सब कुछ चमकाया जा रहा है।
इतना ही नहीं कचरा उठाने का काम भी तेजी से चल रहा है। पीडब्ल्यूडी ने चांदनी चौक की सफाई के लिए एक नई एजेंसी को ठेका दिया है। ये रोजाना चांदनी चौक की डीप क्लीनिंग करेगी। इसका पूरा खर्चा खर्चा शाहजहानाबाद रिडेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (SRDC) उठाएगा। यहां का सारा कचरा MCD द्वारा उठाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चांदनी चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव ने एक इंटरव्यू में बताया कि करोड़ों रुपए खर्च करके इसे हेरिटेज स्ट्रीट बनाया गया था। हालांकि रखरखाव सही से न होने के कारण ये कचरे और अतिक्रमण का अड्डा बन गया था। अब एक बार फिर साफ सफाई से फिर से रौनक वापस लौट आएगी। 7 सितंबर 2024 को पुरानी एजेंसी का ठेका खत्म हो चुका है। उसके बाद 14 महीने से कोई एजेंसी काम नहीं कर रही थी।
कुछ समय पहले सीएम रेखा गुप्ता चांदनी चौक के दौरे पर गई थीं। उन्होंने वहां के हालात देखकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने तुरंत SRDC को फटकार लगाई। साथ ही एमसीडी को सख्ती बरतने के निर्देश दिए। इसके बाद तय किया गया कि सिर्फ 400 रजिस्टर्ड रिक्शे ही चांदनी चौक में चल सकेंगे। वर्तमान समय में सड़कों पर 2500 से ज्यादा रिक्शा घूम रहे हैं। अब MCD और ट्रैफिक पुलिस अब छापेमारी करेंगे। साथ ही अनरजिस्टर्ड रिक्शा जब्त किए जाएंगे। बता दें कि फुटपाथ और सड़कें खाली कराने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स को फिर चिट्ठी लिखकर अपील की गई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
