Chandigarh Weather: चंडीगढ़ का मौसम बिगाड़ेगा IPL Playoff के पहले मैच का मजा? जानें 6 दिन की वेदर रिपोर्ट

चंडीगढ़ के मौसम का हाल
आईपीएल प्लेऑफ का पहला मैच पंजाब किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच चंडीगढ़ में शाम 7 बजे खेला जाएगा। जो भी टीम इस मैच को जीत जाएगी, सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल तक पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा। ऐसे में दोनों टीमें के बीच जबरदस्त घमासान देखे जाने की उम्मीद है। लेकिन, इस रोमांच पर पानी फिरने की खबर सामने आ रही है। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही, छह दिन के मौसम का भी पूर्वानुमान जारी किया है।
आज कैसा रहेगा चंडीगढ़ के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बारिश को लेकर आज येलो अलर्ट भी जारी किया है। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। अगर मैच के दौरान ऐसा हुआ तो रोमांच का फीका पड़ना तय है।
चंडीगढ़ के 6 दिन के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने अगले 6 दिन के मौसम को लेकर भी अपडेट दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि 30 मई को भी येलो अलर्ट जारी किया है। इस दिन भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 31 मई से 2 जून तक बादलों की आवाजाही रहेगी, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है। लेकिन 3 जून को हल्की या तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद 4 जून को आसमान पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है।
