Chaitanyananda: छात्राओं से यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद केस में 3 महिलाओं को जमानत,चार्जशीट पर भी संज्ञान

यौन उत्पीड़न के आरोपी चैतन्यानंद मामले में 3 महिला आरोपियों को मिली जमानत।
Chaitanyananda Saraswati: छात्राओं से यौन शोषण के आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आज शनिवार 29 नवंबर को 3 आरोपी महिलाओं श्वेता, भावना और काजल को 20-20 हजार रुपए पर रिहा कर दिया है। वहीं इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल 1077 पन्नों की चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है।
यौन शोषण के मामले में 5 आरोपी हैं, जिनमें मुख्य आरोप चैतन्यानंद सरस्वती पर संस्थान की 17 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उनमें 43 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। आरोपी पर छात्राओं को देर रात अपने क्वार्टर में बुलाने, उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजने तथा CCTV ऐप के माध्यम से उनकी जासूसी करने और निगरानी करने जैसे संगीन आरोप हैं।
आगरा से हुई थी चैतन्यानंद की गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चैतन्यानंद सरस्वती को इसी साल 27 सितंबर की देर रात आगरा के एक होटल से गिरफ्तार किया था। आरोपी अभी फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में उन्हें पेश किया जा रहा है। पिछली सुनवाई में चैतन्यानंद सरस्वती ने एक ASI पर मारपीट का आरोप भी लगाया था। चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने के साथ-साथ वित्तीय फर्जीवाड़ा करने का आरोप भी लगा है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार भी जब्त की थी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
