Chaitanyananda: यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

यौन उत्पीड़न के आरोपी चैतन्यानंद मामले में 3 महिला आरोपियों को मिली जमानत।
Chaitanyananda Saraswati: दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को छात्राओं के यौन शोषण मामले में गिरफ्तार चैतन्यानंद सरस्वती की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी। हिरासत अवधि खत्म होने के बाद आरोपी चैतन्यानंद को कोर्ट में पेश किया गया था। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अनिमेष कुमार ने कहा कि अब इस मामले में अगली पेशी 14 नवंबर को होगी। दूसरी तरफ जमानत याचिका पर सेशंस कोर्ट में 7 नवंबर को सुनवाई तय की गई है।
जानकारी के मुताबिक, चैतन्यानंद सरस्वती को पटियाला हाउस कोर्ट ने 3 अक्टूबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। न्यायिक हिरासत को 17 अक्टूबर से बढ़ाकर उसे 31 अक्टूबर तक कर दिया गया था। कोर्ट ने तीसरी बार न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि 27 अक्टूबर को एडिशनल सेशंस जज दीप्ति देवेश ने दिल्ली पुलिस को कहा था कि जांच की ताजा रिपोर्ट पेश की जाए। पुलिस ने कोर्ट से कहा था कि 16 पीड़िताओं में से 9 का परीक्षण पूरा हो गया है, शेष पीड़ित छात्राएं दिल्ली से बाहर हैं।
आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत बरामद
पुलिस का कहना है कि चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ गंभीर सबूत बरामद हुए हैं। इन सबूतों में अश्लील तस्वीरें, कमेंट और उनके स्क्रीनशॉट शामिल हैं। बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट में कहा कि आरोपी के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस ने इसका विरोध किया।
BMW कार जब्त
चैतन्यानंद सरस्वती को छात्राओं से यौन शोषण के आरोप में आगरा से गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप है कि छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें कीं और कॉलेज की संपत्तियों का भी गलत इस्तेमाल किया। इसके अलावा आरोपी के पास कॉलेज के सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस था। ऐसा भी सामने आया है कि आरोपी ने कैमरे वॉशरूम के पास लगवाए थे, ताकि छात्राओं पर निगरानी रख सके। चैतन्यानंद सरस्वती पर वित्तीय मामले में भी धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से BMW कार भी जब्त की है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
