Chaitanyananda Saraswati: छात्राओं के शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ने मोबाइल-लैपटॉप का पासवर्ड देने से किया इंकार!

Delhi News Hindi
X

 चैतन्यानंद सरस्वती।

Chaitanyananda Saraswati: यौन शोषण के मामले में चैतन्यानंद सरस्वती की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे 27 अक्टूबर तक टाल दिया है।

Chaitanyananda Saraswati: दिल्ली के वसंत कुंज स्थित इंस्टीट्यूट में 17 छात्राओं के साथ यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट ने 27 अक्टूबर तक सुनवाई को टाल दिया है। बताया जा रहा है कि आज आरोपी के वकील ने अदालत में स्थगन की मांग उठाई है।

जांच एजेंसी का कहना है कि चैतन्यानंद पर आरोप तय करने के लिए सबूत काफी हैं, लेकिन आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। आरोपी मोबाइल और लैपटॉप के पासवर्ड देने में आनाकानी कर रहा है। इस मामले में अब तक 16 पीड़िताओं के बयान दर्ज किए गए हैं। आरोपी के फोन से अश्लील मैसेज और स्क्रीनशॉट मिले हैं। अब कोर्ट ने कहा है कि पुलिस को इस मामले में हुई जांच को लेकर स्टेटस रिपोर्ट देनी है।

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना ने श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च के पूर्व प्रबंधक चैतन्यानंद सरस्वती की जमानत याचिका को 13 अक्टूबर सोमवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीप्ति देवेश की अदालत में सुनवाई के लिए भेजा था। दूसरी तरफ जस्टिस अतुल अहलावत ने चैतन्यानंद की जमानत याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था।

आगरा से हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि चैतन्यानंद सरस्वती को यौन शोषण के आरोप में न्यायिक हिरासत में लिया गया है। आरोपी ने अपनी जमानत के लिए अर्जी दी हुई है। पहले आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था। इसके बाद 3 अक्टूबर से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। अभी भी चैतन्यानंद न्यायिक हिरासत में है। चैतन्यानंद सरस्वती की जमानत याचिका पर सुनवाई 27 अक्टूबर को होगी। उसको 27 सितंबर को आगरा से गिरफ्तार किया गया था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story