Chaitanyananda Saraswati: यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने इस केस में सुनाया फैसला

Delhi News Hindi
X

यौन शोषण आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती की न्यायिक हिरासत बढ़ी। 

Chaitanyananda Saraswati: यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने अन्य केस में यह फैसला सुनाया है।

Chaitanyananda Saraswati: छात्राओं से यौन शोषण के मामले में जेल में बंद स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। पटियाला हाउस कोर्ट ने अब चैतन्यानंद सरस्वती को फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने के आरोप में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पटियाला हाउस कोर्ट के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अनिमेष कुमार की कोर्ट में चैतन्यानंद को पेश किया गया।

चैतन्यानंद पर आरोप लगा है कि वे अपनी गाड़ी पर नकली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगाकर इस्तेमाल करता था। ताकि वह खुद को लोगों के सामने प्रभावशाली साबित कर सके और कानूनी कार्रवाई से बच सके। चैतन्यानंद को आगरा से इसी साल सितंबर में गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी दिल्ली के स्वामी चैतन्यानंद मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के चेयरमैन भी रह चुका है। इसी संस्थान में पढ़ने वाली 16 छात्राओं ने चैतन्यानंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का आरोप है कि चैतन्यानंद ने अपनी धार्मिक छवि और पद का गलत इस्तेमाल करते हुए उनके साथ छेड़छाड़, दुराचार और यौन शोषण किया है।

कानून का मज़ाक उड़ाया-पुलिस

पुलिस ने आरोप लगाया है कि डिप्लोमैटिक नंबर इस्तेमाल करने का उद्देश्य कानून के शिकंजे से बचना था। इससे न केवल उन्होंने कानून का मज़ाक उड़ाया. बल्कि खुद को रसूखदार साबित करने की भी कोशिश की है। इन्हीं आरोपों के चलते चैतन्यानंद को मुख्य केस से अलग एक नए केस में गिरफ्तार किया गया।

सोमवार को उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में पूछताछ की गई, इसके बाद उन्हें अगले दिन यानी मंगलवार को कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। कोर्ट ने पुलिस को आदेश देते हुए कहा है कि वह इस मामले में जरूरी दस्तावेज और सबूत जमा करें। ऐसे में संभावना है कि अगली सुनवाई में यौन शोषण और फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट, दोनों मामलों पर अहम फैसला लिया जा सकता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story