Chaitanyanand Saraswati: बड़ा खुलासा... यौन शोषण मामले में FIR के बाद स्वामी चैतन्यानंद ने बैंक से निकाले 50 लाख रुपए

Delhi Patiala House Court sent Chaitanyananda to 14 days judicial custody
X

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने चैतन्यानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।

Chaitanyanand Saraswati Case: लड़कियों के शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर FIR दर्ज हो चुकी है, इसके बावजूद आरोपी ने बैंक से 50 लाख निकाल लिए हैं।

Chaitanyanand Saraswati Case: दिल्ली वसंत कुंज के शारदा इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स के साथ यौन शोषण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्वामी चैतन्यानंद पर FIR दर्ज होने के बाद से अब तक उसने अपने खाते से 50 लाख रुपए कैश निकाले हैं। इस मामले में जांच अधिकारियों का कहना है कि चैतन्यानंद दो खाते इस्तेमाल करता था, जिसमें से अब तक 50 लाख रुपए निकाले हैं। वहीं कोर्ट से भी चैतन्यानंद को बड़ा झटका मिला है, कोर्ट ने भी चैतन्यानंद की तरफ से दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि चैतन्यानंद ने खाता खोलने और ट्रांसफर के समय अलग-अलग जानकारी वाले डॉक्यूमेंट्स जमा करके दो अलग-अलग नाम से बैंक खाते खुलवाए थे। पुलिस का यह भी कहना है कि FIR दर्ज होने के बाद खातों से करीब 50-55 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं। दिल्ली की एक अदालत ने बीते दिन चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के एक मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।

जमानत याचिका क्यों खारिज हुई?
मामले पर सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर ने कहा कि मामले की जांच अभी शुरुआती फेज में है। इस मामले में जांच अधिकारी (IO) को धोखाधड़ी, ठगी, षडयंत्र और धन के गलत इस्तेमाल को लेकर आरोपी से हिरासत में पूछताछ की जरूरत है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अपने दिए गए पते पर मौजूद नहीं है और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। इस मामले पर बात करते हुए आरोपों की गंभीरता और अपराध को देखते हुए, कोर्ट आरोपी को अग्रिम जमानत देने के पक्ष में नहीं है, इसलिए जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story