CCTNS Portal: पुलिस विभाग के CCTNS पोर्टल का हो रहा था गलत इस्तेमाल, हेड कांस्टेबल समेत 2 गिरफ्तार

Delhi Police Arrest 3 smugglers
X

दिल्ली पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

CCTNS Portal: नोएडा में CCTNS पोर्टल का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में कांस्टेबल समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

CCTNS Portal: नोएडा से पुलिस विभाग के CCTNS पोर्टल का गलत इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने विभाग की प्राइवेसी का दुरुपयोग करने के मामले में एक हेड कॉन्स्टेबल और एक न्यूज चैनल के पूर्व HR हेड बीते दिन गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

आरोपी पुलिस के काम पर रखते थे नजर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेक्टर-63 थाना एरिया में न्यूज चैनल न्यूज इंडिया 24x7 है। इस चैनल में ग्रेटर नोएडा के रहने वाले ललित पंडित बतौर पूर्व HR हेड पद पर काम करते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि ललित पंडित के पास पुलिस विभाग के पोर्टल CCTNS लॉगिन पासवर्ड होने की जानकारी पाई गई थी। इस जानकारी के माध्यम से वह पुलिस विभाग के रोज के कामो पर नजर रख रहा था और उसका गलत इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने 4 दिन पहले ललिल को हिरासत में ले लिया था और उससे पूछताछ भी की गई। लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था।

दोनों आरोपियों के बीच पैस के लेन देन हुई
जांच में खुलासा हुआ है कि पूर्व में कमिश्नरेट में तैनात रहे हेड कॉन्स्टेबल प्रशांत सोलंकी ने लॉगिन पासवर्ड की जानकारी ललित को दी थी। प्रशांत सोलंकी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। मौजूदा समय में वह अलीगढ़ जिले के खैर थाने में तैनात है। पुलिस ने इस मामले में ललित पंडित और हेड कॉन्स्टेबल प्रशांत सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों के बीच रुपये का लेन-देन भी हुआ था। पुलिस ने HR हेड ललित पंडित को गिरफ्तार करने से पहले उसे चैनल से हटा दिया गया था। पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story