CBI: दिल्ली PWD इंजीनियर रिश्वतखोर...सीबीआई ने रंगेहाथ दबोचा, 1.6 करोड़ नकद बरामद

CBI ने दिल्ली PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को रिश्वत लेते पकड़ा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi PWD Executive Engineer Arrested: दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडल्यूडी) के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पीडल्यूडी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पेंडिंग बिलों के भुगतान के लिए कमीशन के रूप में 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। सीबीआई ने आरोपी के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी भी की। इस दौरान सीबीआई ने 1.6 करोड़ रुपये नकद और अन्य कई दस्तावेज बरामद किए।
रिश्वतखोरी की शिकायत मिलने पर सीबीआई ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
सीबीआई की ओर से बताया गया कि आरोपी इंजीनियर के खिलाफ 28 जुलाई को केस दर्ज किया गया था। आरोप है कि पीडल्यूडी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने पेंडिंग बिलों को भुगतान करने के लिए 3 फीसदी रुपये कमीशन यानी रिश्वत मांगी थी। इसको लेकर बातचीत के बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता से उसके लंबित बिलों का भुगतान करने के लिए 30 हजार रुपये की मांग की। इसके बाद सीबीआई ने उसी दिन जाल बिछाया और आरोपी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के घर छापेमारी
सीबीआई ने आरोपी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को गिरफ्तार करने के बाद उसके दिल्ली और जयपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में 1.60 करोड़ रुपये के साथ संपत्तियों के दस्तावेज आदि जब्त हुए। इसके अलावा आरोपी के कई बैंक खातों में काफी राशि होने की भी जानकारी मिली है। आरोपी इंजीनियर की पहचान कालू राम मीणा के रूप में हुई है।
CBI Apprehends Executive Engineer, PWD, Delhi while accepting a Bribe of Rs. 30,000. Cash of Rs. 1.60 Crore recovered during Searches. pic.twitter.com/10twkSH9nc
— ANI (@ANI) July 29, 2025
वह PWD के ज्यूडिशरी सिविल डिवीजन-2 में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के तौर पर तैनात था। सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है। आशंका है कि इस घोटाले में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल सीबीआई आगे की जांच कर रही है।
