Delhi CBI: केस बंद करने के लिए हेड कांस्टेबल ने मांगे 3 लाख, सीबीआई ने रिश्वत लेते पकड़ा

CBI Arrested Delhi Police Head Constable In Bribery Case
X

सीबीआई ने हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

Delhi CBI Action: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने एफआईआर न दर्ज करने के लिए 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

Delhi CBI Action: राजधानी दिल्ली में आए दिन अलग-अलग विभागों में अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के मामले सामने आते रहते हैं। अब दिल्ली के अशोक नगर से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

सीबीआई ने बताया कि 25 अगस्त को थाना अशोक विहार के आरोपी हेड कांस्टेबल (एचसी) और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और आरोपी हेड कांस्टेबल ने एफआईआर दर्ज न करने के लिए 3 लाख रुपये के रिश्वत की मांग की थी।

सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा

सीबीआई ने बताया कि आरोपी पुलिस अधिकारी ने शिकायतकर्ता से एफआईआर न करने और केस बंद करने के लिए 3 लाख रुपये की मांग थी। हालांकि दोनों के बीच बातचीत होने के बाद आरोपी 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के लिए राजी हो गया। आरोपी हेड कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता को 25 अगस्त की 1 लाख रुपये देने के लिए कहा था। शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत सीबीआई में कर दी। इसकी सूचना मिलते ही सीबीआई की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, जिसमें आरोपी फंस गया। और 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आगे की जांच जारी

सीबीआई ने आरोपी हेड कांस्टेबल को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि दूसरा आरोपी एसआई फरार चल रहा है। सीबीआई की टीम उसकी तलाश कर रही है। फिलहाल सीबीआई इस मामले में आगे की जांच कर रही है। बता दें कि यह कोई पहला ऐसा नहीं है। इससे पहले पिछले महीने दिल्ली पुलिस के एएसआई को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मार्केट में सब्जी की दुकान लगाने के लिए शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की मांग की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story