Delhi Police: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग कराने वाला गिरफ्तार, दिल्ली में पकड़ा गया आरोपी

Canada Kapil Sharma Cafe Firing Case
X

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट पर गोलीबारी की साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से एक चीनी पिस्टल और कारतूस बरामद की गई है।

Canada Kapil Sharma Cafe Firing Case: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग करने के मामले में एक गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गैंगस्टर बंधु मान सिंह सेखों के रूप में की गई है। आरोप है कि बंधु मान ने कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर गोलीबारी की साजिश रची थी। वह गोल्डी ढिल्लों गिरोह का कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक चीनी पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं।

फायरिंग के बाद आया था भारत

दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी बंधु मान सिंह कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का करीबी सहयोगी है। बताया जा रहा है कि वह विदेशों में व्यापारियों और हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों को निशाना बनाकर कई जबरन वसूली रैकेट में शामिल है। जांचकर्ताओं के अनुसार, आरोपी ढिल्लों के नेटवर्क के साथ मिलकर काम कर रहा था। वह कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट को निशाना बनाने की साजिश का हिस्सा है।

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की घटना के बाद आरोपी बंधु मान सिंह भारत भाग आया था। इस आरोपी की गिरफ्तारी को दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता मानी जा रही है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

आरोपी के कब्जे से पिस्टल बरामद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार शूटर बंधु मान सिंह सेखों ने कनाडा में कपिल शर्मा के 'कैप्स कैफे' पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद अगस्त में भारत भाग आया था। अब दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से एक चीनी PX-3 पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

कपिल शर्मा के कैफे पर 3 बार गोलीबारी

कनाडा स्थित कपिल शर्मा के 'कैप्स कैफे' पर 3 बार गोलीबारी की जा चुकी है। यह कैफे इसी साल जुलाई में खुला है। उसी महीने 10 जुलाई को अज्ञात हमलावरों ने कैफे को निशाना बनाया था। इसके बाद 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को कपिल शर्मा के कैफे पर 2 और हमले हुए। इन हमलों में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच में जुटी हुई है। इस मामले में गैंगस्टर मानसिंह सेखों की गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है। अब पूछताछ कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story