Ganesh Chaturthi 2025: दिल्ली में यहां से खरीदें इको फ्रेंडली गणपति बप्पा की मूर्ति, कराएं मनपसंद श्रृंगार

दिल्ली के करोलबाग के पास लगी मार्केट से खरीदें इको-फ्रेंडली मूर्तियां।
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का त्योहार हिंदू धर्म में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 27 अगस्त 2025 से शुरू होगा। गणेश चतुर्थी के दिन पूरे श्रद्धा भाव के साथ बप्पा की मूर्ति को घर में लाया जाता है और करीब 10 दिनों तक पूजा-अर्चना कर उनका भोग लगाया जाता है। इस साल अगर आप भी बप्पा को अपने घर लाना चाहते हैं, तो बता दें कि इको फ्रेंडली मूर्तियां अच्छा विकल्प हो सकती हैं। यहां हम आपको ऐसे बाजार के बारे में बताने जा रहे है, जहां आपको इको फ्रेंडली बप्पा की मूर्तियां मिल जाएंगी। अगर आप चाहें, तो अपने हिसाब से मूर्तियां बनवा भी सकते हैं और अपना मनपसंद श्रंगार भी करा सकते हैं।
राजधानी दिल्ली के करोल बाग के पास एक मूर्ति मंडी है, जहां बप्पा की खूबसूरत मूर्तियां बनाई जाती हैं। यहां बनने वाली मूर्तियों की खास बात ये है कि यहां बनने वाली मूर्तियां इको फ्रेंडली हैं। इन मूर्तियों से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है। बप्पा की ये मूर्तियां नदियों के पानी में आसानी से गल जाएंगी। बता दें कि इस बार सबसे ज्यादा इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं, इन मूर्तियों से पर्यावरण को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचेगा।
इन मूर्तियों को बनवाने के लिए लोग ऑर्डर दे रहे हैं। आप भी यहां पर अपनी मन पसंद मूर्तियां बनवा सकते हैं। यहां आप मूर्तियों के साथ-साथ अपने मन पसंद के कपड़े और श्रृंगार भी करवा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अलग-अलग कीमत देनी होगी।
इस मार्केट में गणेश जी की प्रतिमाओं की शुरुआती कीमत 1500 रुपए है। वहीं अगर आप अपनी पसंद का श्रृंगार करवाते हैं, तो इसके लिए आपको 200 से 300 रुपए ज्यादा देने होंगे। जिसके बाद ये पूरी प्रतिमा आपको करीब 2000 रुपए में तैयार मिलेगी।
आपको बता दें कि ये मार्केट करोल बाग और राजेंद्र नगर के बीच है। यहां आपको गणेश जी की एक से बढ़कर एक मूर्तियां देखने को मिलेंगी। मूर्तियों के सभी आकार छोटे-बडे यहां देखने को मिलेंगे। इस मार्केट में आप सुबह 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक लोग मूर्तियां बनाते मिलेंगे। इन मार्केटों में लोग ऑर्डर देकर अपनी मनपसंद की मूर्तियां बनवा रहे हैं। अगर आप भी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना मूर्ति बनवाना चाहते हैं, तो इस मार्केट में एक बार जरूर जाएं।
