Delhi Murder Case: दिल्ली के अलीपुर में मिला जला हुआ शव, मदनपुर में दिव्यांग महिला की हत्या

दिल्ली के अलीपुर में मिला जला हुआ शव, मदनपुर में दिव्यांग महिला की हत्या
X
Delhi Murder Case: दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं मदनपुर खादर इलाके से एक दिव्यांग महिला का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस दोनों मामलों में जांच में जुटी हुई है।

Delhi Murder Case: बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक जला हुआ शव मिलने से स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में आशंका है कि हत्या कर उसके शव को जलाया गया है। वहीं दिल्ली के मदनपुर इलाके में एक 22 वर्षीय दिव्यांग महिला का अपहरण कर उसकी हत्या का मामला सामने आया है।

अलीपुर इलाके में मिला शव

जानकारी के अनुसार, सुबह 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि अलीपुर इलाके में किसी का जला हुआ शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो शव पूरी तरह से जला हुआ था। इसके बाद फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच को मौके पर बुलाया गया। इस हत्या के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस मृतक की पहचान और हत्या करने वाले आरोपी की जांच में जुटी है।

मदनपुर में दिव्यांग महिला का अपहरण कर हत्या

रविवार तड़के दक्षिणपूर्वी दिल्ली के मदनपुर खादर में 22 वर्षीय एक दिव्यांग महिला का कथित तौर पर अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 1:02 बजे सरिता विहार पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली। इसे बाद में कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस को सूचना मिली कि विकलांग लड़की का अपहरण कर लिया गया है।

शुरुआती जांच में पता चला कि मदनपुर खादर की रहने वाली पीड़िता अपने माता-पिता के साथ अपने घर की छत पर सो रही थी। इसी बीच उसका अपहरण कर लिया गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें बनाई गईं और महिला की तलाश शुरू की गई। उसी इलाके की झुग्गी में महिला का शव मिला। दिव्यांग महिला के परिजनों ने अपहृत महिला के रूप में शव की पहचान की।

शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन में अपहरण और हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।d

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story