Bullet Train: दिल्ली से हरियाणा और अमृतसर के बीच फर्राटा भरेगी बुलेट ट्रेन, 321 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Haryana Bullet Train: हरियाणा समेत दिल्ली और पंजाब वालों के लिए काफी समय पहले बुलेट ट्रेन की खबर आई थी। तीन राज्यों के बीच यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए सरकार की यह बड़ी पहल है। केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली-अमृतसर के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को पहले ही मंजूरी दी चुकी है। इसके लिए हरियाणा और पंजाब के 321 गांवों में जमीन अधिग्रहित की जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी, उन्हें मार्केट रेट से 5 गुना ज्यादा मुआवजा मिलेगा।
करोड़ों रुपये किए जाएंगे खर्च
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पूरा हो जाने के बाद लोगों को तेज स्पीड के रूप में सार्वजिनक परिवहन मिलेगा। केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी देकर बुलेट ट्रेन के निर्माण में आ रही परेशानियों को दूर कर दिया है। प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद दिल्ली से हरियाणा और हरियाणा से अमृतसर के बीच लोगों का सफर आसान हो जाएगा। इससे उनका समय भी बचेगा। इस ट्रेन से यात्री केवल 2 घंटे में दिल्ली से अमृतसर पहुंच सकेंगे। संभावना जताई जा रही है कि केंद्र सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट पर करीब 61 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इन जिलों से गुजरेगी ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन के लिए जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट ,कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, बहादुरगढ़ समेत 15 जगह स्टेशन बनाए जाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 350 km प्रति घंटा और औसत स्पीड 250km प्रति घंटा रहेगी। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में एक बार में 750 यात्री सफर कर सकेंगे।