Bulldozer Action: फरीदाबाद में 150 अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर का पंजा, बड़खल, बाटा चौक और चिरसी में एक्शन

Bulldozer Action
X

बुलडोजर एक्शन

Bulldozer Action: फरीदाबाद में 150 से ज्यादा अवैध निर्माणों पर बुलडोजर एक्शन लिया गया है। एचएसवीपी, नगर निगम और डीटीपी ने कई इलाकों में कार्रवाई की।

Bulldozer Action: दिल्ली-एनसीआर में लगातार अवैध जगहों पर बने घरों को तोड़ा जा रहा है। अब दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया है। यह एक्शन हरियाणा शहरी विकास प्रधिकरण (एचएसवीपी), नगर निगम, जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) और वन विभग की संयुक्त टीमों ने किया।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह नगर निगम, वन विभाग, डीटीपी इंफोर्समेंट और एचएसवीपी की टीमें संयुक्त रूप से अलग-अलग इलाकों में कार्यवाई के लिए पहुंची। रात में दिल्ली से सटे फरीदाबाद में अरावली समेत चार इलाकों 150 से अधिक अवैध मकानों और एक अवैध फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान लोगों ने काफी हंगामा तोड़फोड़ किया। उन्होंने अपने मकानों को बचाने खूब कोशिशें कीं लेकिन पुलिस ने लोगों को किसी तरह संभाला।

यंहा 70 अवैध मकान गिराए गए

बड़खल रेलवे ओवरब्रिज के पास एचएसवीपी की टीम ने शुक्रवार को 70 मकानें पर बुलडोजर चला दिया। ये कार्यवाई सुरक्षा बलों की निगरानी में की गई। इन मकानों के मालिक प्राधिकरण की भूमि पर कई सालों से अवैध तरीके से कब्जा बनाए हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि अवैध रूप से बने मकानों को कई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन इन लोगों ने जगह को खाली नहीं की।

एचएसवीपी संपदा के एक अधिकारी ने बताया कि यहां एक पुराना बरसाती इलाका है। जिसके पास सैकडों लोगों ने अवैध पक्के मकान और दुकानें बना लीं। इसके कारण नाले की सफाई करने में बाधा होती थी। इस वजह से इन घरों को गिराया गया। इस कार्यवाही में पुलिस की मदद ली गई, ताकि किसी को नुकसान ना पहुंचे और हंगामा ना हो।

ग्रीन बेल्ट में झुग्गियों को किया ध्वस्त

बाटा चौक के पास से 70 झुग्गियों को हटाया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाटा चौक के पास ग्रीन बेल्ट में नगर निगम की टीम ने अवैध रूप से बनी झुग्गियों को जेसीबी से गिरा दिया। एसडीओ विनोद का कहना है की यहां अवैध रूप से लोगों ने डेयरियां खोली हुई थीं। इस जगह पर कई सालों से कब्जे किए जा रहे थे। निगम अधिकारियों के अनुसार इस क्षेत्र में निर्माण प्रतिबंधित है।

बाकि अवैध निर्माणों पर जल्द कार्यवाही होगी

नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि अभी 100 से ज्यादा अवैध निर्माणों की सूची तैयार की जा चुकी है। इनके ऊपर आने वाले दिनों में जल्द कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम आयुक्त ने साफ कहा है कि किसी भी हाल में अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों को चेताया गया है कि गैरकानूनी कॉलोनी में अवैध प्लॉट न खरीदें और अगर गलती से खरीद लिया है तो अवैध प्लॉट पर मकान निर्माण न करें।

चिरसी गांव में अवैध कॉलोनी पर बड़ी कार्यवाही

जिला नगर योजनाकर (डीटीपी) विभाग ने चिरसी गांव में 10 एकड़ में फैल रही अवैध कॉलोनी पर बड़ी कार्यवाही की। कॉलोनाइजर ने यहां प्लॉट काटकर लोगो को बेच दिए थे। इन प्लॉट पर करीब 15 लोगों ने मकान बनाकर रहना शुरु कर दिया था। इन मकानों में को ड्यूटी मजिस्ट्रेट एटीपी मुशफीक की निगरानी मे डीटीपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर 15 मकानों को ध्वस्त कर दिया था।

लोगों को किया जागरुक

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि यदि किसी तरह अवैध निर्माण या कब्जे की जानकारी मिले, तो प्रशासन को तुरंत खबर दें। किसी अवैध निर्माण, प्लॉटिंग, फार्महाउस या अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमित निगरानी रखें और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story