Bulldozer Action: नोएडा में कई विभागों ने की बुलडोजर कार्रवाई, 35 से ज्यादा आलीशान फार्म हाउस ध्वस्त

नोएडा में बुलडोजर कार्रवाई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bulldozer Action: नोएडा में बीते दिन यानी मंगलवार को कई विभागों ने मिलकर अवैध फार्म हाउस के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान विभागों ने कई अवैध फार्म हाउस ध्वस्त किए। बताया जा रहा है कि टीम द्वारा जिन फार्म हाउस को ध्वस्त किया गया, उनके मालिकों ने काफी विरोध किया, लेकिन कार्रवाई जारी रही।
ऐसा कहा जा रहा है कि जिन फार्म हाउस के खिलाफ कार्रवाई की गई है, वह काफी आलीशान थे। फार्म हाउस में स्वीमिंग पुल समेत कई सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। बता दें कि कई विभागों द्वारा यमुना के डूब एरिया में अवैध निर्माण की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। कार्रवाई के दौरान सेक्टर-151 और 155 में बने हुए 35 से ज्यादा फार्म हाउस को ध्वस्त किया गया।
किन विभागों ने कार्रवाई की?
अधिकारियों ने दावा किया है कि यमुना नदी की करीब 1 किलोमीटर की धारा से अवरोध यानी रुकावट को दूर किया गया है। बता दें कि यह कार्रवाई सिंचाई विभाग, जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण द्वारा की गई है। अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर-151 के कोंदली बांगर और बादौरी खादर के पास कुछ लोगों ने यमुना के डूब एरिया में अवैध तरीके से निर्माण किए गए थे, जिसकी वजह से यमुना की धारा बाधित हो रही थी।
बारिश के दौरान एरिया में भर जाता है पानी
बारिश के दिनों में डूब एरिया में पानी भर जाने की वजह से पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र के साथ-साथ जान-माल की भी हानि होती है। इस तरह के हालात होने पर कानून व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है। ऐसे में विभागों ने अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की है। ताकि समय से पहले इन समस्याओं पर रोक लगाई जा सके।
