Delhi Bulldozer Action: दिल्ली के इस इलाके में चलेगा बुलडोजर, तोड़े जाएंगे 100 से ज्यादा मकान, DDA ने दिया नोटिस

Bulldozer Action Delhi Kadipur village
X

दिल्ली के कादीपुर गांव में चल सकता है बुलडोजर

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में DDA की ओर से बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। कादीपुर गांव की श्रीश्याम कॉलोनी में 100 से ज्यादा मकान मालिकों को नोटिस दिया गया है।

Bulldozer Action In Delhi: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में कादीपुर गांव में बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। DDA ने कादीपुर गांव की श्रीश्याम कॉलोनी में 100 से ज्यादा मकानों पर नोटिस चिपका दिए हैं। DDA ने इन मकानों को अवैध बताते हुए 15 दिनों के अंदर खाली करने को कहा है। साथ ही मकान मालिकों को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के अंदर घर खाली नहीं किया, तो उनके घरों को तो़ड दिया जाएगा।

इसके बाद से ही पूरे कॉलोनी के लोगों में दहशत फैली हुई है। DDA ने नोटिस में बताया कि डेवलपमेंट एरिया जोन में बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया गया है। इस कॉलोनी में ज्यादातर लोग पिछले 6-7 सालों से रह रहे हैं। वहीं, ज्यादातर मकान 35 से लेकर 100 स्क्वायर मीटर की साइज के हैं।

कॉलोनी के लोगों में दहशत
कादीपुर गांव के श्री श्याम कॉलोनी में 100 से ज्यादा घरों को DDA की ओर से डिमोलेशन के नोटिस दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यहां पर हर एक घर में लगभग 10 से 12 लोग रहते हैं। अपना घर खोने के डर से कॉलोनी के मकान मालिकों में दहशत फैली हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब ये कॉलोनी बस रही थी, उस समय DDA कहां पर था।

उस समय पर DDA के अधिकारियों ने इस कॉलोनी के बसने से पहले क्यों नहीं रोका। हालांकि इस पर उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। बता दें कि DDA की ओर 3 जून को नोटिस जारी किए थे, जिसमें 15 दिनों का समय दिया गया है।

बिना अनुमति के बनाए गए घर
DDA की ओर से चिपकाए गए नोटिस में दिल्ली डेवलपमेंट एक्ट 1957 की धारा 12 (1) का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया कि यह एरिया विकास क्षेत्र जोन P-2 में आता है। इस जगह पर बिना अनुमति लिए ही घर बनाए गए हैं। नोटिस में मकान मालिकों को 15 दिन में घर खाली करने को कहा गया है, वरना DDA खुद भवन तोड़ेगा। इस नोटिस के मिलने के बाद कॉलोनी के लोगों में काफी आक्रोश है। उन्होंने DDA के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story