Delhi News: रोहिणी में 2 मंजिला बिल्डिंग ढही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रोहिणी में 2 मंजिला बिल्डिंग ढही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
X

 दिल्ली के रोहिणी इलाके में 2 मंजिला बिल्डिंग ढही।

Delhi News: दिल्ली के रोहिणी में 2 मंजिला बिल्डिंग ढह गई। ऐसे में मलबे में कईं लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम मौके पर मौजूद है।

Delhi News: दिल्ली के रोहिणी इलाके के सेक्टर 7 में बड़ा हादसा हो गया। ऐसा कहा जा रहा है कि यहां पर एक दो मंजिला इमारत ढह गई। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस मलबे में कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मलबे में कम से कम 4-5 लोगों के दबे हो सकते हैं। टीम की ओर से बचाव कार्य अभी भी जारी है। फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

अग्निशमन विभाग को 4 बजे दी सूचना
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि मामले के बारे में पता लगते ही वह अपनी 5 टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारी का कहना है कि आज शाम करीब 4 बजे उन्हें मामले के बारे में सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर काम कर रही हैं।

NDRF की कई टीमें मौके पर मौजूद

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके को घेर लिया गया है। दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की कई बचाव टीमें मौके पर हैं। अधिकारी का कहना है कि ऐसे हालातों में किसी तरह की घटना को रोकने के लिए इलाके को सुरक्षित कर दिया गया है। इसके अलावा बिजली विभाग की ओर से इलाके में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story