DJB News: दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में फॉल सीलिंग गिरी, दो कर्मचारी घायल

Building collapsed in Preet Vihar
X
प्रीत विहार में इमारत ढही। प्रतीकात्मक तस्वीर
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दीम मौके पर पहुंच चुकी है। राहत बचाव कार्य शुरू हो चुका है।

देश की राजधानी दिल्ली के प्रीत विहार से हादसे की खबर सामने आई। दमकल विभाग को सूचना मिली कि यहां एक इमारत ढह गई है और कई लोग फंसे होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दीम मौके पर पहुंची, जहां पता चला कि इमारत नहीं ढही बल्कि इमारत के एक कमरे की फॉल सिलिंग भरभराकर गिरी थी। बहरहाल, इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं।

दमकल विभाग के मुताबिक, गीता कॉलोनी फायर स्टेशन को आज सुबह 10:55 बजे सूचना मिली थी कि प्रीत विहार स्थित दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय के पास इमारत ढह गई है। दमकल विभाग और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय के एक कमरे की फॉल सीलिंग गिरी हैं, जिसमें एक पुरुष और एक महिला घायल हुए हैं। गीता कॉलोनी फायर स्टेशन के ऑफिसर अनूप सिंह ने बताया कि घायलों को हेडगेवार हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। डॉक्टरों ने दोनों की हालत स्थिर बताई है।

बता दें कि दिल्ली में पिछले साल भी इमारत ढहने की कई घटनाएं सामने आई थीं। बड़ी घटनाओं की बात करें तो 19 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर से सामने आई थी। यहां छह मंजिला इमारत के ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में एक ही परिवार के 8 लोग शामिल थे। जिस वक्त इमारत ढही, उस वक्त लोग गहरी नींद में थे। इमारत ढहने से पूरे इलाके को धूल ने आगोश में ले लिया। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीमों को दिनभर मशक्कत करनी पड़ी। मलबे से 22 लोगों को मलबे से निकालकर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

वहीं दूसरी बड़ी घटना 12 जुलाई को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम स्थित जनता कॉलोनी से सामने आई। यहां सुबह सुबह चार मंजिला इमारत ढहने से 2 बच्चों समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में आठ लोगों को भी गंभीर चोटें पहुंची। मृतकों में इमारत का मालिक, उनकी पत्नी, दो बेटों के अलावा दो अन्य लोगों के शव मलबे से निकाले गए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story