Building Collapsed: दिल्ली के वेलकम इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरी, 2 लोगों की मौत, 8 लोग घायल

दिल्ली के दरियागंज में इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Building Collapsed in Delhi: दिल्ली के वेलकम इलाके में आज शनिवार सुबह करीब 7 बजे बड़ा हादसा हो गया। वेलकम इलाके की जनता मजदूर कॉलोनी मे 4 मंजिला इमारत गिर गई। हादसे के वक्त पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त इमारत में कईं लोग मौजूद थे। हालांकि अब तक करीब 12 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
8 लोगों को बाहर निकाला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल पर अभी लोकल प्रशासन समेत दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौजूद है। बताया जा रहा है कि मलबे में से अब तक करीब 8 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। घायलों को टीम ने अस्पताल पहुंचाया है। वहीं दूसरी तरफ अन्य लोगों को भी मलबे से बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।
इन 8 लोगों को मलबे से बाहर निकाला
मलबे में दबे लोगों की पहचान 32 साल के परवेज, 19 साल के नावेद, 21 वर्षीय सिजा, 56 साल की दीपा, 60 वर्षीय गोविंद, 27 साल के रवि कश्यप, 27 वर्षीय ज्योति और 14 महीने के अहमद के तौर पर हुई है।
दो लोगों की मौत
ऐसा कहा जा रहा है कि जिस इलाके में यह हादसा हुआ है, वहां की गलियां काफी संकरी है। ऐसे में टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के वक्त समस्या का सामना करना पड़ा है। हादसे में अब तक 8 लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं दो लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि घटनास्थल पर टीम की ओर से सर्च अभियान जारी है। टीम का कहना है कि बहुत जल्द बाकी लोगों को भी निकाल लिया जाएगा।
