Video: राहुल गांधी के दावों पर ब्राजीलियाई मॉडल का रिएक्शन, बोलीं- 'क्या पागलपन है', देखें Video

राहुल गांधी के दावों पर ब्राजीलियाई मॉडल लारिसा का रिएक्शन।
Brazilian Model Larissa Reaction: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार, 5 नवंबर को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने हरियाणा में 'वोट चोरी' के आरोप लगाए। इस दौरान राहुल गांधी ने एक ब्राजीलियाई मॉडल का जिक्र किया। उन्होंने मॉडल की तस्वीर दिखाई और दावा किया कि इस ब्राजलियाई मॉडल की फोटो वाले मतदाताओं ने हरियाणा चुनाव में 10 बूथों पर 22 फर्जी वोट डाले।
इसके बाद सोशल मीडिया पर यह मॉडल चर्चा का विषय बन गई। बहुत से लोगों ने गूगल पर इनके बारे में सर्च किया। अब इस ब्राजीलियाई मॉडल का वीडियो सामने आया है, जिसमें मॉडल ने भारतीय चुनाव में अपनी फोटो के इस्तेमाल पर अपना रिएक्शन दिया है।
वीडियो में क्या कहा?
ब्राजीलियाई मॉडल 'लारिसा' ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने पुर्तगाली भाषा में बात की। वीडियो में मॉडल ने हैरानी जताई कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल हरियाणा की वोटर लिस्ट में कई बार किया गया, जबकि वो कभी भारत आई ही नहीं हैं। वीडियो में 'लारिसा' ने कहा, 'दोस्तों, मैं आपको एक चुटकुला सुनाती हूं। यह बहुत ही भयानक है!'
Brazilian Model Larissa whose image has been used in Haryana for fake votes reacts to the big expose and irregularities shared by @RahulGandhi today
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 5, 2025
pic.twitter.com/tu51SkH5Dw
लारिसा ने कहा, 'वे मेरी एक पुरानी तस्वीर इस्तेमाल कर रहे हैं। यह सचमुच बहुत पुरानी तस्वीर है। मैं उस समय लगभग 18 या 20 साल की थी। उन्होंने कहा, 'वे मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं, पता नहीं, भारत में किसी चुनाव या वोटिंग के लिए कर रहे हैं। वे मुझे भारतीय दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे वे लोगों को ठग सकें या एक-दूसरे पर निशाना साध सकें।' लारिसा ने आगे कहा, 'यह कितना अजीब है, मैं कितनी मुसीबत में फंस गई हूं!'
भारत के लोगों के लिए बनाया वीडियो
ब्राजीलियाई मॉडल लारिसा ने वीडियो में आगे कहा, 'मैंने ये आधिकारिक वीडियो भारत के लोगों के लिए बनाया है। अब मुझे भारत के कुछ शब्द भी सीखने पड़ेंगे।' लारिसा ने बताया कि वो सिर्फ नमस्ते शब्द जानती हैं।
इसके अलावा लारिसा ने बताया, 'एक रिपोर्टर ने मुझे फोन किया और इस बारे में जानने की कोशिश की। उसने मेरे साथ इंटरव्यू लेने के लिए मेरे ऑफिस में भी फोन किया। हालांकि मैंने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद उसने इंस्टाग्राम अकाउंट खोज निकाला और फिर वहां पर कॉल किया।'
लारिसा ने आगे कहा, 'अब किसी अनजान व्यक्ति ने, जो दूसरे शहर से मेरा एक दोस्त है, मुझे एक स्क्रीनशॉट भेजा है। मैं इसे यहां दिखा रही हूं, आपको यकीन नहीं होगा।'
क्या है पूरा मामला?
राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और चुनाव आयोग पर आरोप लगाए कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर फर्जी मतदाता जोड़े गए हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि इस चुनाव में लगभग 25 लाख फर्जी वोट डाले गए, जो कुल वोटों का करीब 12 फीसदी है।
एक उदाहरण देते हुए, राहुल गांधी ने दावा किया कि एक ही तस्वीर कई अलग-अलग नामों के लिए इस्तेमाल की गई है। इससे पता चलता कि एक ही व्यक्ति ने अलग-अलग नाम से कई बार वोट डाले। राहुल गांधी ने जिस व्यक्ति की तस्वीर दिखाई, वो ब्राजील की मॉडल लारिसा की निकली, जिसे फोटोग्राफर मैथियस फेरेरो ने लिया था। उन्होंने साल 2017 में एक ओपन-यूज लाइसेंस के तहत इसे इंटरनेट पर पब्लिश किया था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
