Botanical Garden: नोएडा के बॉटनिकल गार्डन बस स्टैंड पर बनेंगे 26 प्लेटफॉर्म, मॉडर्न सुविधाओं से होगा लैस

नोएडा बॉटनिकल गार्डन बस स्टैंड बनेगा आधुनिक।
Botanical Garden Bus Stand: नोएडा प्राधिकरण की ओर से बॉटनिकल गार्डन बस स्टैंड को आधुनिक बनाने की योजना तैयार की गई है। इसे लेकर प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड को आधुनिक बनाने के लिए करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत 26 बस प्लेटफॉर्म बनाने का फैसला लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-38A के बॉटनिकल गार्डन स्टैंड में आधुनिक सुविधाओं को लेकर काम शुरू कर दिया है। योजना के तहत स्टैंड में 26 बस पार्किंग, डिजाइन शेड और प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। इसके अलावा यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, ऑटो स्टैंड, 8 क्योस्क और पुलिस चौकी भी बनाने का फैसला किया है।
26 ई-बसों के लिए प्लेटफॉर्म बनेंगे
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि संभावना है कि इस योजना पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्राधिकरण का कहना है कि टेंडर जारी करने से पहले योजना के बजट को IIT से चेक करवाया जाएगा, इसके बाद प्राधिकरण टेंडर जारी करेगा। प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक यहां पर 26 ई-बसों के लिए प्लेटफॉर्म बनेंगे। इसके अलावा 6 चार्जिंग प्वाइंट बनेंगे।
यात्रियों के लिए खास सुविधा होगी
बस स्टैंड परिसर के भीतर टिकट काउंटर और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 8 क्योस्क, टिकट काउंटर, पुलिस चौकी भी बनाई जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि परिसर की चारदीवारी के बाहर ऑटो स्टैंड बनाया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड को आधुनिक और इसे मॉर्डन सुविधाओं से लैस करने की योजना बनाई गई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
