Bomb Threat: हरियाणा सिविल सचिवालय के बाद दिल्ली के उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Bomb Threat: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दफ्तर हरियाणा सिविल सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद दिल्ली के उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, मिनिस्ट्री ऑफ स्टील और मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री के सीनियर अधिकारियों को शुक्रवार दोपहर एक मेल रिसीव हुआ, जिसमें धमकी दी गई थी कि उद्योग भवन को IED से उड़ा दिया जाएगा।
इस धमकी भरे ई-मेल के मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। दमकल विभाग को इस बारे में सूचना दी गई। सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। वहीं इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि पूरे परिसर को खाली करा लिया गया है और बॉम्ब स्क्वाड जांच कर रहे हैं।
हरियाणा सिविल सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी
वहीं दूसरी तरफ चंडीगढ़ के हरियाणा सिविल सचिवालय की नौ मंजिला इमारत और मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके लिए भी एक मेल रिसीव हुआ। हरियाणा सीआईडी की तरफ से बम की धमकी के लिए अलर्ट जारी किया गया था। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और पुलिस फोर्स अलर्ट हुई और हरियाणा सिविल सचिवालय को खाली कराया गया। हर तरफ सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि हरियाणा में भी अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
बता दें कि 22 मई को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट को भी बम से उड़ाने के लिए धमकी भरा ईमेल मिला था। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने कुछ समय के लिए न्यायालय परिसर को खाली कराया। पूरे परिसर की अच्छी तरह जांच की गई। हालांकि बाद में न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी अफवाह पाई गई।
